देश में धोखाधड़ी के मामले तेजी से पांव पसार रहे हैं। बैंकों के फेक कॉल से लेकर सोशल मीडिया पर फर्जी दावे के माध्‍यम से ठग लोगों को झांसे में लेकर ठगी कर रहे हैं। यहां तक की पोस्‍ट ऑफिस के नाम पर भी फ्रॉड़ों द्वारा फेक मैसेज भेजा जा रहा है, ताकि लोग इनके झांसे में आ जाएं। ऐसे में आपको सतर्क रहने की जरूरत है।

पोस्‍ट ऑफिस के नाम पर सर्वे और लकी ड्रा जैसे फेक मैसेज फिर से लोगों को भेजा जा रहा है। इस मैसेज में एक लिंक दिया जा रहा है। जिसे लेकर इंडिया पोस्ट ऑफिस ने लोगों को अलर्ट किया है और कहा है कि ऐसे मैसेज से हमेशा सतर्क रहें। इसके झांसे में आने से आपका खाता या भविष्‍य के लिए निवेश किया पैसा एक झटके में खत्‍म हो सकता है।

इंडिया पोस्ट ने अलर्ट करते हुए जानकारी दी है कि कुछ सर्वे और क्विज के माध्‍यम से हाल के दिनों में सोशल मीडिया- व्हाट्सऐप, टेलीग्राम, इंस्टाग्राम और ईमेल/एसएमएस के माध्यम से छोटे यूआरएल/लघु यूआरएल वाले विभिन्न यूआरएल/वेबसाइटों को देखा जा रहा है, जो सरकारी सब्सिडी प्रदान करने का दावा कर रहे हैं। या फिर आपको लकी ड्रा जैसे ऑफर्स दे रहे हैं।

पोस्‍ट ऑफिस ने कहा है कि भारतीय डाक ऐसी किसी चीजों का ऑफर नहीं करता है। इसमें सब्सिडी, बोनस या सर्वेक्षण के आधार पर पुरस्कार आदि शामिल है। कहा कि ऐसी अधिसूचना/संदेश/ईमेल प्राप्त करने वाले लोगों से अनुरोध है कि वे इस तरह के नकली और पर विश्वास न करें या जवाब न दें। बता दें कि भारतीय डाक हालाकि विभिन्न रोकथाम तंत्रों के माध्यम से इन यूआरएल/लिंक्स/वेबसाइटों को हटाने से रोकने के लिए आवश्यक कार्रवाई कर रहा है।

संचार मंत्रालय ने एक बयान में कहा, “यह भी अनुरोध किया जाता है कि किसी भी व्यक्तिगत रूप से पहचान योग्य जानकारी जैसे जन्म तिथि, खाता संख्या, मोबाइल नंबर, जन्म स्थान और ओटीपी आदि साझा न करें।” वहीं प्रेस सूचना ब्यूरो (PIB) की इंडिया पोस्ट और फैक्ट चेक यूनिट ने इन URL/वेबसाइटों को सोशल मीडिया के जरिए फर्जी घोषित किया है।