लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (एलआईसी) देश की सबसे भरोसेमंद बीमा कंपनियों में से एक है। अगर आप बिना जोखिम के निवेश की प्लानिंग कर रहे हैं तो एलआईसी की पॉलिसी में निवेश कर सकते हैं। एलआईसी समाज के हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए पॉलिसी मुहैया करता है।

महिलाओं के लिए भी कंपनी ने ‘आधारशिला’ के नाम से पॉलिसी बाजार में उतारी हुई है। इस पॉलिसी की खासियत यह है कि इसमें सिर्फ महिलाएं ही निवेश कर सकती हैं। इसके साथ ही वे महिलाएं जिनके पास आधार कार्ड होगा वह ही इसके लिए पात्र होती हैं।

इस पॉलिसी में निवेश के लिए कुछ शर्तें तय की गई हैं। 8 साल की बच्ची से लेकर 55 वर्ष की महिला तक कवर होती हैं। न्यूनतम बीमा कवर 75 हजार रुपये है जबकि अधिकतम 3 लाख रुपये निर्धारित है। अगर पॉलिसीधारक की मृत्यु पालिसी शुरू होने के पहले 5 साल में होती है तो मिलने वाले लाभ का भुगतान उसके नॉमिनी को किया जाएगा।

अगर पॉलिसीधारक की मृत्यु पांच साल बाद होती है तो नॉमिनी को लॉयल्टी एडिसन्स (अगर कुछ है तो) दिया जाता है। अगर आप इस पॉलिसी में 15 साल तक रोजाना 31 रुपये का निवेश करेंगे तो आपको मैच्योरिटी पर 2,40,000 रुपये मिलेंगे।

उम्र: 49
टर्म: 15
सम एश्योर्ड: 200000
डीएबी: 2,00,000
डेथ सम एश्योर्ड: 2,20,000
बेसिक सम एश्योर्ड: 2,00,000

फर्स्ट ईयर प्रीमियम 4.5 फीसदी टैक्स के साथ –

वार्षिक: 11886 (11374 + 512)
अर्धवार्षिक: 6005 (5746 + 259)
त्रैमासिक: 3034 (2903 + 131)
मंथली: 1012 (968 + 44)
वाईएलवाई मोड औसत प्रीमियम/प्रतिदिन: 32

फर्स्ट ईयर प्रीमियम भरने के बाद घटे हुए टैक्स के साथ –

वार्षिक: 11630 (11374 + 256)
अर्धवार्षिक: 5875 (5746 + 129)
त्रैमासिक: 2968 (2903 + 65)
मंथली: 990 (968 + 22)
वाईएलवाई मोड औसत प्रीमियम/प्रतिदिन: 31

कुल अनुमानित देय प्रीमियम: 174706 रुपये

एसए : 200000
एल.ए: 40000

मैच्योरिटी के समय कुल अनुमानित रिटर्न: 240000

उपरोक्त उदाहण के मुताबिक अगर कोई अभिभावक अपनी 49 वर्षीय महिला 15 साल के टर्म प्लान और 2,00,000 सम एश्योर्ड विकल्प को चुनते हैं तो उन्हें 15 साल तक रोजाना 31 रुपये भरने होंगे। इस तरह उसे कुल 1,74,706 रुपये भरने होंगे। यह रकम मैच्योरिटी पर 2,40,000 रुपये होगी।