LIC की एक ऐसी स्‍कीम है, जिसके तहत सिर्फ एक बार में ही प्रीमियम का पैसा देकर आप जीवनभर पेंशन योजना का लाभ उठा सकते हैं। इस योजना के तहत कम से लेकर ज्‍यादा पैसे का निवेश किया जा सकता है, जिसके आधार पर ही पेंशन की रकम आपको दी जाती है। यह योजना LIC की पॉपुलर स्‍कीम में से एक है, जिसे एलआईसी सरल पेंशन योजना के नाम से जाना जाता है, इसे मध्‍यवर्ती वार्षिक योजना भी कहा जाता है।

LIC सरल पेशन योजना के तहत 40 वर्ष की उम्र से 80 वर्ष तक के उम्र तक वाले लोग आवेदन कर सकते हैं। आप इसमें एक बार प्रीमियम की धनराशि देकर 60 साल के रिटायरमेंट के बाद से इस पेंशन योजना का लाभ ले सकते हैं। इस योजना के तहत आपको दो तहर के ऑप्‍शन दिए जाते हैं, सिंगल खाते के दौरान मृत्‍यु के बाद पेंशन बंद कर दिया जाता है। दूसरे ऑप्‍शन में आप ज्‍वाइंट खाता खोल सकते हैं, जिसमें एक की मृत्‍यु के बाद दूसरे व्‍यक्ति को पेंशन की रकम मिलती रहेगी।

एलआईसी सरल पेंशन योजना के लिए जरुरी बातें
-उम्मीदवार भारत का स्थायी निवास होना चाहिए।
-आवेदक की आयु अधिकतम 40 वर्ष से 80 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
-पॉलिसी के लिए, खरीद के लिए न्यूनतम राशि 1000 रुपये होनी चाहिए और अधिकतम राशि की कोई सीमा नहीं है।
-उम्मीदवार इस पॉलिसी को एलआईसी कंपनी से ले सकते हैं।
-खरीद की अधिकतम राशि ग्राहक पर निर्भर करती है।

यह भी पढ़ें: EPFO एकाउंट पर मिलता है 50,000 रुपये तक का फायदा, जानिए loyalty-cum-life बेनि‍फिट के बारे में पूरी डिटेल
इन दस्तावेजों की आवश्‍यकता
स्थायी निवास प्रमाण, आधार कार्ड पहचान प्रमाण (वोटर कार्ड / पैन कार्ड आदि), आय प्रमाण, आयु प्रमाण, बैंक विवरण, पासपोर्ट साइज फोटो व मोबाइल नंबर

यह भी पढ़ें: खो गया है डीएल तो न हो परेशान, ऐसे बना सकते हैं डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस, जानिए स्‍टेप बाई स्‍टेप तरीका
ऐसे कर सकते हैं आवेदन
-सबसे पहले, आवेदक को एलआईसी फर्म की वेबसाइट के आधिकारिक लिंक पर जाना होगा।
-यहां सरल पेंशन योजना पर जाएं नई सरल पेंशन योजना के लिए अभी आवेदन करें पर क्लिक करें।
-आवेदन पत्र खुल जाने पर इसमें पूछे गए विवरण भरें और दस्तावेज संलग्न करें।
-आवेदन जमा करने के लिए आखिरी में सबमिट बटन पर क्लिक करें।