Aadhar Update : आधार कार्ड के बिना किसी भी सरकारी स्कीम का फायदा नहीं उठाया जा सकता। इसके साथ ही आधार के बिना बैंक अकाउंट और आईटीआर जैसे जरूरी कामों को पूरा किया जा सकता। क्योंकि आधार ही एक ऐसा पहचान का डॉक्यूमेंट है जिसमें नाम, जन्म तिथि, जेंडर, पता और फोटोग्राफ सहित बायोमेट्रिक डिटेल होती है। ऐसे में आधार कार्ड में फोटो अपडेट करना चाहते हैं। तो इसके लिए कुछ आसान स्टेप्स फॉलो करनी होगी। जिसके बाद चुटकी में आधार कार्ड में अपडेट हो जाएगा। आइए जानते हैं इसके बारे में….
आधार में फोटो पुराना होने पर आती है दिक्कत – जिन जगह पर बायोमेट्रिक के जरिए आधार को वेरिफाई करने की सुविधा नहीं होती। वहां फोटो और दूसरी डिटेल्स के जरिए आधार को वेरिफाई किया जाता है। ऐसे में कई बार आधार कार्ड में फोटो पुराना होने की वजह से काफी मुश्किल होती है। इसलिए बेहतर जरूरी है कि समय-समय पर अपने आधार कार्ड में फोटो को अपडेट करते रहे।
कैसे अपडेट होता है आधार कार्ड में फोटो- आधार कार्ड में फोटो अपडेट करना काफी आसान है। इसके लिए आधार एनरोलमेंट सेंटर या आधार सेवा केंद्र जाना होता। जहां जरूरी कागजी कार्रवाई और फीस देने के बाद आधार कार्ड में फोटो अपडेट हो जाएगा। आइए जानते है किन स्टेप्स को फॉलो करके आधार में फोटो अपडेट किया जा सकता है।
इन स्टेप्स को फॉलो करके अपडेट करें आधार कार्ड में फोटो
>> यूआईडीएआई की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
>> अपने आधार कार्ड की तस्वीर बदलने के लिए एक फॉर्म भरें।
>> अपनी तस्वीर बदलने के लिए आपको अपने क्षेत्र के आधार एनरोलमेंट सेंटर में जाना होगा।
>> अब आधार एनरोलमेंट एग्जीक्यूटिव के पास ये फॉर्म जमा करें।
यह भी पढ़ें: आधार कार्ड में ये दो चीज बदलवाना हैं मुश्किल, इसिलए अपडेट कराते समय बरतें सावधानी
>> इस प्रोसेस को पूरा करने के लिए आपको फीस जमा करनी होगी।
>> आधार एनरोलमेंट सेंटर में विभाग का एक अधिकारी आपकी एक नई तस्वीर खिंचेगा और उसे आधार कार्ड में अपलोड करेगा।
>> आधार एनरोलमेंट एग्जीक्यूटिव आपको अपडेट रिक्वेस्ट नंबर और अक्नोलेजमेंट स्लिप देगा।
>> यूआरएन के साथ आप यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आधार अपडेट स्टेटस की जांच कर सकते हैं और अपडेट होने पर प्रिंट आउट लें।