भारतीय बाजार में सेकेंड हैंड कार का बाजार काफी बड़ा है। वे लोग जिनका बजट कम है और नई कार खरीदने में असमर्थ हैं तो पुरानी कार खरीदकर अपनी जरुरत को पूरा कर सकते हैं। जो लोग कार चलाना सीखना चाहते हैं उन्हें भी पुरानी कार खरीदने की सलाह दी जाती है। पुरानी कार खरीदने से पहले लोगों के मन में सबसे बड़ा सवाल यह होता है कि आखिरकार पुरानी कार कहां से खरीदें?

दरअसल बाजार में एक से ज्यादा विकल्प मौजूद हैं जिनके जरिए पुरानी कार खरीदी जा सकती है। यही वजह है कि लोग असमंजस में होते हैं और फैसला नहीं ले पाते। हर कोई चाहता है कि मेहनत की कमाई के बदले बेहतर से बेहतर गाड़ी मिले।

अगर आप भी पुरानी कार लेने की सोच रहे हैं तो क्या आपको पता है वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी भी पुरानी कार की सेल करती है। कंपनी True Value स्टोर के जरिए अपनी खुद की पुरानी कार की सेल करती है। True Value की वेबसाइट भी है जिसपर पुरानी कार बिक्री से संबंधित जानकारी दी जाती हैं। इस प्लेटफॉर्म के जरिए आपको मारुति की स्विफ्ट, वैगन आर, अल्टो, बलेनो और अन्य कार एक ही छत के नीचे मिल जाएंगी।

अगर आप पुरानी कार खरीदने का मन बना चुके हैं तो इस प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध ये हैं कुछ विकल्प:-

Swift VXI: कंपनी 2014 मॉडल की Swift VXI सेल कर रही है। पेट्रोल पर चलने वाली यह कार 3,70,000 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है। यह फर्स्ट ऑनर कार है। कार दिल्ली में उपलब्ध है जो कि 1,21,573 किलोमीटर चल चुकी है।

Celerio ZXI (O): कंपनी 2015 मॉडल की Celerio ZXI (O) सेल कर रही है। पेट्रोल पर चलने वाली यह कार 3,98,000 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है। यह सेकेंड ऑनर कार है। कार दिल्ली में उपलब्ध है जो कि 79,033 किलोमीटर चल चुकी है।

Wagon R VXI AMT: कंपनी 2015 मॉडल की Wagon R VXI AMT सेल कर रही है। पेट्रोल पर चलने वाली यह कार 3,50,000 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है। यह फर्स्ट ऑनर कार है। कार दिल्ली में उपलब्ध है जो कि 77,339 किलोमीटर चल चुकी है।

नोट: गाड़ियों से जुड़ी जो भी जानकारी यहां पर दी गई है वह True Value वेबसाइट पर जानकारी के मुताबिक है। पुरानी कार खरीदते वक्त दस्तावेजों व गाड़ी की कंडीशन की जांच स्वयं करें। वाहन के मालिक से बिना मिले या वाहन की जांच किए ऑनलाइन लेन देन न करें। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें की ये सभी कार दिल्ली सर्किल में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं।