पुरानी कार खरीदना कई मायनों में एक स्मार्ट फैसला माना जाता है। वे लोग जिनका बजट कम है और नई कार खरीदने में असमर्थ हैं उन्हें पुरानी कार खरीदने की सलाह दी जाती है। पुरानी कार खरीदने से पहले लोगों के मन में कई तरह के सवाल होते हैं जिनमें से एक सवाल यह होता है कि आखिरकार पुरानी कार कहां से खरीदें?

ऐसा इसलिए क्योंकि बाजार में ऑफलाइन और ऑनलाइन माध्यम के जरिए पुरानी कार बेची और खरीदी जाती है। अगर आप भी पुरानी कार खरीदने का मन बना चुके हैं तो क्या आपको पता है देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनियों में से एक मारुति सुजुकी भी पुरानी कार बेचती है। कंपनी True Value स्टोर के जरिए अपनी ही पुरानी कार की बिक्री करती है। इस प्लेटफॉर्म के जरिए आपको मारुति की स्विफ्ट, वैगन आर, अल्टो, बलेनो और अन्य कार एक ही छत के नीचे मिल जाएंगी।

1. Alto K10 VXI: कंपनी 2017 मॉडल की Alto K10 VXI सेल कर रही है। पेट्रोल पर चलने वाली यह कार 3,30,000 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है। यह फर्स्ट ऑनर कार है। कार दिल्ली में उपलब्ध है जो कि 39,199 किलोमीटर चल चुकी है।

2. Swift ZXI: कंपनी 2018 मॉडल की Swift ZXI सेल कर रही है। पेट्रोल पर चलने वाली यह कार 7,25,000 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है। यह फर्स्ट ऑनर कार है। कार दिल्ली में उपलब्ध है जो कि 21,225 किलोमीटर चल चुकी है।

यहां मिल रही पुरानी TVS Apache और Bajaj Pulsar, जानें पूरी डिटेल

3. Ignis DELTA 1.2 MT: कंपनी 2018 मॉडल की Ignis DELTA 1.2 MT सेल कर रही है। पेट्रोल पर चलने वाली यह कार 4,75,000 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है। यह फर्स्ट ऑनर कार है। कार दिल्ली में उपलब्ध है जो कि 12,351 किलोमीटर चल चुकी है।

नोट: गाड़ियों से जुड़ी जो भी जानकारी यहां पर दी गई है वह True Value वेबसाइट पर जानकारी के मुताबिक है। पुरानी कार खरीदते वक्त दस्तावेजों व गाड़ी की कंडीशन की जांच स्वयं करें। वाहन के मालिक से बिना मिले या वाहन की जांच किए ऑनलाइन लेन देन न करें। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें की ये सभी कार दिल्ली सर्किल में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं।