अगर आपको 60 साल यानी रिटारयमेंट के बाद की टेंशन खाएं जा रही है। तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि सरकार ने रिटायमेंट प्लान करने के लिए कुछ सरकारी पेंशन स्कीम लॉन्च की हुई हैं। अगर आप इन सरकारी पेंशन योजनाओं में निवेश करेंगे। तो संभव है कि, आप 60 के बाद भी ठाठ का जीवन बिताएंगे। आपको बता दें सरकार की इन पेंशन स्कीम में सबसे बड़ी खासियत है कि, इनमें किया गया निवेश एकदम सुरक्षित रहता है और गारंटी रिटर्न भी मिलता है। आइए जानते है सभी रिटायमेंट पेंशन स्कीम के बारे में….
NPS और APY योजना – नेशनल पेंशन स्कीम की शुरुआत 2004 में सरकारी कर्मचारियों के लिए की गई थी। लेकिन सरकार ने इसे 2009 में प्राइवेट सेक्टर के लिए भी शुरू कर दिया। अगर आप NPS में निवेश करते हैं। तो आपको पैसा इक्विटी, सरकारी सिक्युरिटीज और गैर सरकारी सिक्युरिटीज के अलावा फिक्सड इनकम इंस्ट्रूमेंट में होता है। इस योजना में कोई भी व्यक्ति नियमित तौर पर निश्चित राशि निवेश कर सकता है। वहीं अटल पेंशन योजना केंद्र सरकार की ओर से असंगठित क्षेत्र के कर्मचारियों के लिए शुरू की गई है। इसमें आपको पेंशन बेनेफिट की गारंटी दी जाती है।
NPS और APY में कौन कर सकता है निवेश – नेशनल पेंशन स्कीम में निवेश करने की उम्र 18 से 70 के बीच है। वहीं अटल पेंशन योजना में कोई भी भारतीय नागरिक, जिसकी उम्र 18 से 40 के बीच है कर सकता है। इसके अलावा इन दोनों ही स्कीम में एक बड़ा फर्क ये है कि, नेशनल पेंशन स्कीम में कोई भी भारतीय नागरिक वह रेजिडेंस हो या नॉन रेजिडेंस हो निवेश कर सकता है। जबकि अटल पेंशन योजना में भारत का निवासी ही निवेश कर सकता है।
प्रधानमंत्री वय वंदना योजना – केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री वय वंदना योजना का लाभ 10 साल बाद मिलना शुरू होता है। जिसमें आपको FD से ज्यादा ब्याज दिया जाता है। जो कि 7.4 परसेंट होता है। वहीं इसमें आपको लगातार 10 साल तक फायदा मिलता रहता है। इसी के चलते प्रधानमंत्री वय वंदना योजना लोगों के बीच काफी पॉपुलर हो रही है।
अगर इस योजना में आप 15 लाख रुपये निवेश करते हैं। तो आपको हर महीने 10 हजार रुपये की पेंशन मिलती है। इससे आपका अकाउंट भी काफी सेफ रहता है। वहीं अगर पति-पत्नी दोनों मिलकर इस योजना में निवेश करते हैं और अगर निवेश करने वाली राशि 30 लाख रुपये है तो पति-पत्नी दोनों को 20 हजार रुपये प्रति महीने मिलेंगे।
वरिष्ठ नागरिक बचत योजना – पोस्ट ऑफिस की सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (SCSS) इस समय 7.4% का ब्याज दे रही है जो आपके पैसे को नौ साल में डबल कर देती है। 7.4% प्रति वर्ष ब्याज पहली बार में 31 मार्च/30 सितंबर/31 दिसंबर को जमा करने की तारीख से देय होगा और उसके बाद, 31 मार्च, 30 जून, 30 सितंबर और 31 दिसंबर को ब्याज देय होगा। इस योजना में 1000 रुपये से खाता खोला जा सकता है और इसमें आप अधिकतम 15 लाख रुपये तक निवेश कर सकते हैं। इस योजना में पहले पांच साल फिर आगे भी जमा किया जा सकता है।