Electric Scooter: भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड में तेजी देखने को मिल रही है। टू-व्हीलर निर्माता कंपनियां भी इस सेगमेंट में काफी दिलचस्पी दिखा रही हैं। ये कहा जाए कि भारत में टू-व्हीलर सेगमेंट का भविष्य इलेक्ट्रिक स्कूटर के रूप में सामने आ रहा है। भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में ग्राहकों को काफी विकल्प मिल रहे हैं।

बाजार में कई इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद हैं। ऐसे में ग्राहक अमसंजस में होते हैं कि कौन सा स्कूटर लें और कौन सा नहीं। हालांकि देखा जाए तो बेहतरीन रेटिंग वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर भी एक बार चार्ज होने पर 60-116 किलोमीटर तक चलने में सक्षम है। ऐसे में हम आपके लिए कुछ विकल्प लेकर आए हैं जिनको एक बार फुल चार्ज करने पर आप 60 से 116 किलोमीटर तक का सफर आसानी से कर सकते हैं।

1. Detel Easy Plus: इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी Detel ने एक और धीमी गति वाला स्कूटर यानी मोपेड लॉन्च किया है। इसका नाम ईजी प्लस है, यह मोपेड राइड-शेयरिंग और डिलीवरी जुड़े व्यवसायों के लिए लास्ट माइल कनेक्टिविटी की जरुरत को करता है। इस मोपेड की कुल कीमत 42,737 रुपये (ऑन रोज प्राइस, दिल्ली) है। इस मोपेड में 250 वॉट की इलेक्ट्रिक मोटर लगी है जोसिंगल चार्ज पर इसके जरिए 60 किलो मीटर की रेंज मिल जाती है।

2. Ather Energy 450X: Ather Energy का 450X स्कूटर दो वेरिएंट में उपलब्ध है। इसके टॉप वेरिएंट 450X प्लस में आपको 2.9kwh Lithium-ion बैटरी लगी है जो कि सिंगल चार्ज में 116 किलो मीटर तक की रेंज देने में सक्षम है। अलॉय व्हील के साथ आने वाले इस स्कूटर में आपको ट्यूबलैस टायर मिलेंगे। इस स्कूटर की टॉप स्पीड 80 किलो मीटर प्रति घंटा है। इस स्कूटर की कुल कीमत 1,27,916 रुपये (ऑन रोड प्राइस, दिल्ली) है।

3. TVS iQube: अगर आपका बजट एक लाख रुपये है तो आप टीवीएस का iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीद सकते हैं। स्कूटर की कुल कीमत 1,08,012 (ऑन रोड प्राइस, नई दिल्ली) है। यह एकबार फुल चार्ज करने के बाद यह स्कूटर 75 किलो मीटर तक रेंज देता है। आपको इस स्कूटर में 78 किमी प्रतिघंटा की टॉप स्पीड मिलती है। स्कूटर महज 4.2 सेकंड में ही 40 किलो मीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेने में सक्षम है।