Aadhar Card आज के समय में सरकारी योजनाओं में लाभ से लेकर आईटीआर फाइलिंग और बैंक जैसे जगहों पर उपयोग जाया जा रहा है। भारत में कोई भी काम में आधार कार्ड का इस्‍तेमाल पहचान पत्र के तौर पर किया जाने लगा है। यानी कि आधार कार्ड एक महत्‍वपूर्ण दस्‍तावेज है। इस कारण से इसे समय-समय पर अपडेट करना भी जरूरी है, क्‍योंकि अपडेट न होने से कई समस्‍याएं सामने आ सकती हैं।

UIDAI की अधिकारिक वेबसाइट पर आधार कार्ड को सुधारने, अपडेट करने व अन्‍य जानकारियां जोड़ने की सुविधा दी जाती है। उपयोगकर्ता यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर या पास के आधार नामांकन केंद्र पर जाकर विवरण जैसे नाम, पता, फोन नंबर और ई-मेल पता बदल सकते हैं।

वहीं अगर आपकी शादी हाल ही में हुई है और आपको अपने आधार में नाम अपडेट करान है तो इसे आप ऑनलाइन माध्‍यम से चेंज करा सकते हैं। इसके लिए कहीं पर जाने की आवश्‍यकता नहीं है। घर बैठे की यह कार्य किया जा सकता है। या फिर अगर आपके नाम में कोई गड़बड़ी है तो भी आप इसे चेंज करा सकते हैं। यहां स्‍टेप बाय स्‍टेप प्रोसेस बताया जा रहा है कि कैसे आप अपने आधार में नाम चेंज करा सकते हैं।

  • सबसे पहले आपको आधार की अधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in पर जाना होगा।
  • उसके बाद माई आधार सेक्‍सन में ‘Update Demographics Data Online’ में जाएं।
  • अब नया टैब ओपेन होगा, जिसमें ‘Proceed to Update Aadhaar’ विकल्‍प पर क्लिक करें।
  • अब आपको आधार नंबर और कैप्‍चा कोड दर्ज करना होगा। जिसके बाद ओटीपी भेजा जाएगा।
  • रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजे गए ओटीपी को दर्ज करने के बाद से ‘Update Demographics Data’ पर क्लिक करें।
  • अब आप जो बदलना चाहते हैं उसका चयन करें।
  • इसके साथ ही आपको दस्तावेज भी अपलोड करने होंगे। उदाहरण के लिए, आपको पहचान के प्रमाण जैसे पैन, पासपोर्ट आदि की स्कैन की हुई प्रति जमा करनी होगी।
  • एक बार दस्तावेज अपलोड हो जाने और सही विवरण दर्ज करने के बाद, आपको भुगतान करने के लिए पुनर्निर्देशित किया जाएगा।
    भुगतान हो जाने के बाद, एक अद्यतन अनुरोध संख्या (URN) उत्पन्न होगी। आप अपनी पावती प्रति भी डाउनलोड कर सकते हैं।

ऑफलाइन भी बदल सकते हैं नाम

  • निकटतम आधार नामांकन केंद्र पर जाएं।
  • आपको अपने सहायक दस्तावेजों की मूल प्रतियों को केंद्र में ले जाना होगा।
  • ऑफलाइन नाम बदलने की प्रक्रिया के लिए आपको 50 रुपये का शुल्क देना होगा।

शादी के बाद आधार कार्ड में नाम बदलने के लिए जरूरी दस्तावेज
शादी के बाद आधार कार्ड पर नाम बदलने के लिए, उपयोगकर्ताओं को एक आधिकारिक सरकारी एजेंसी द्वारा जारी विवाह प्रमाण पत्र जैसे सहायक दस्तावेज जमा करने होंगे। प्रमाण पत्र में पति और पत्नी दोनों का पता होना चाहिए।