अगर आप नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं लेकिन कम बजट के वजह से ऐसा नहीं कर पा रहे हैं? ऐसे में आप फाइनेंस पर कार खरीद सकते हैं। इस विकल्प के तहत कार खरीदने के लिए महज कुछ ही रकम डाउनपेमेंट के रूप में भरनी होती है और कार ग्राहक के नाम हो जाती है।

अगर आप फाइनेंस पर कोई छोटी कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो Hyundai Santro Magna CNG वेरिएंट को 64 हजार रुपये की डाउनपेमेंट के बाद घर ले जा सकते हैं। इस कार की कुल कीमत 6,43,254 (ऑन रोड प्राइस, दिल्ली) है।

डाउनपेमेंट करने के बाद आपको कुल पांच साल के लिए 5,79,254 रुपये का लोन लेना होगा जिसपर 9.8 फीसदी की ब्याज दर लागू होगी। पांच साल के दौरान आपको कुल 7,35,060 रुपये का भुगतान करना होगा जिसमें 1,55,806 रुपये ब्याज होगा। इस दौरान आपको हर महीने पांच साल तक कुल 12,251 रुपये की ईएमआई भरनी होगी।

वहीं अगर आप चाहते हैं कि ईएमआई को बोझ हल्का हो तो आप 7 साल के लिए भी कार को फाइनेंस करवा सकते हैं। इस दौरान आपको कुल 8,02,788 रुपये का भुगतान करना होगा जिसमें 2,23,534 रुपये ब्याज होगा। इस दौरान आपको हर महीने 9,557 रुपये की ईएमआई का भुगतान करना होगा।

लोन अमाउंटब्याज दरलोन टेन्योरईएमआईकुल ब्याजकुल भुगतान
5,79,2549.8512,2511,55,8067,35,060
5,79,2549.879,5572,23,5348,02,788

इस कार की खासियतों की बात करें तो कार में 1.1-लीटर का 4-सिलिंडर वाला इंजन है जो कि 59 बीएचपी की अधिकतम पॉवर और 84 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। 5-मैनुअल ट्रांसमिशन वाली यह कार 30.48 km/kg का माइलेज देती है। इस कार में आपको 60 लीटर का फ्यूल टैंक मिलेगा। इसके अलावा एसी, पॉवर स्टीयरिंग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और पैसेंजर और ड्राइवर एयरबैग मिलेंगे।