Hyundai Grand i10: फाइनेंस पर कार खरीदना कई मायनों में बेहतर विकल्प माना जाता है। वे लोग जो किए एकबार पेमेंट कर कार खरीदने में असमर्थ होते हैं उनके लिए फाइनेंस का विकल्प चुनना फायदेमंद माना जाता है। महज कुछ पैसों की डाउनपेमेंट कर ग्राहक कार अपने नाम कर लेते हैं और बाद में हर महीने किस्त के जरिए कर्ज को उतारते हैं।

अगर आप एंट्री लेवल सेगमेंट में एक छोटी कार खरीदने की सोच रहे हैं तो दक्षिण कोरिया की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Hyundai की ग्रैंड i10 खरीद सकते हैं। इस कार के Magna (Petrol) वेरिएंट को आप 65 हजार रुपये की डाउनपेमेंट के बाद घर ले जा सकते हैं।

इस कार की कुल कीमत 6,48,745 रुपये (ऑन रोड प्राइस, दिल्ली) है। डाउनपेमेंट करने के बाद आपको पांच साल के लिए कुल 5,83,745 रुपये का लोन लेना होगा। इसपर 9.8 फीसदी सालाना की ब्याज दर लागू होगी। इस दौरान आपको कुल 7,40,700 रुपये का भुगतान करना होगा जिसमें 1,56,955 रुपये ब्याज होगा। इस दौरान आपको हर महीने 12,345 रुपये की ईएमआई का भुगतान करना होगा।

वहीं अगर आप चाहते हैं कि ईएमआई को बोझ थोड़ा हल्का हो जाए तो आप 6 साल के लिए भी इस कार को फाइनेंस करवा सकते हैं। इस दौरान आपको कुल 7,74,432 रुपये का भुगतान करना होगा जिसमें 1,90,687 रुपये ब्याज होगा। इस दौरान आपको हर महीने 10,756 रुपये ईएमआई का भुगतान करना होगा।

लोन अमाउंटब्याज दरलोन टेन्योरईएमआईकुल ब्याजकुल भुगतान
5,83,7459.8512,3451,56,9557,40,700
5,83,7459.8610,7561,90,6877,74,432

इस कार में आपको 1.2 लीटर वाला 4 सिलिंडर से लैस इंजन मिलता है। 1197 सीसी वाला इसका इंजन 6000 आरपीएम पर 82बीएचपी की पॉवर और 113एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स दिया गया है। यह कार पोलर वाइट, फियरी रेड, टाइटन ग्रे और टायफून सिल्वर में उपलब्ध है।