Umang App, Provident fund withdrawal process, Employees’ Provident Fund Organisation: कोरोना संकट के चलते बड़ी संख्यां में नौकरीपेशा लोगों ने अपने प्रोविडेंट फंड अकाउंट से निकासी की है। कई लोगों ने तो पहली बार पीएफ से पाना निकाला। कोरोना संकट के इस दौर में यूनिफाइड मोबाइल एप्ल‍िकेशन फॉर न्‍यू-एज गवर्नेंस (उमंग) एप पीएफ निकासी के लिए लोगों के बेहद काम आ रही है।

इसके जरिए बेहद ही आसानी से लोग अपने पीएफ का पैसा क्लेम कर रहे हैं। उमंग एप के जरिए भी कर्मचारी अपने पीएफ अकाउंट का बैलेंस जान सकते हैं। इस एप पर सबसे पहले कर्मचारी को अपने फोन नंबर के जरिए रजिस्ट्रेशन करवाना होता है। उमंग एप के जरिए पीएफ निकासी का ये है पूरा प्रॉसेस

गूगल प्ले स्टोर या आईओएस पर जाकर एप डाउनलोड करें
– अब एप को ओपन करें
– एप में लॉग इन करें
– ‘EPFO’को चुनकर ‘Employee Centric Services’ विकल्प को चुनें
– इसके बाद ‘Raise Claim’ विकल्प को सेलेक्ट करें
– UAN की जानकारी दर्ज करें
– ‘Get OTP’ पर क्लिक करें
– इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी को दर्ज करें
– ‘Login’ पर क्लिक कर दें
– इतना करने के बाद अब अपने बैंक खाते के आखिरी के चार डिजीट को दर्ज करें
– Member ID सेलेक्ट कर ‘Proceed for claim’ पर क्लिक करें
– अब आपसे ‘Adress’ दर्ज करने के लिए कहा जाएगा
– एड्रेस दर्ज करने के बाद ‘Next’ पर क्लिक करें और चेक की फोटो को अपलोड कर दें
– अब आपके खाते में तय समय सीमा के अंदर पैसा ट्रांसफर कर दिया जाएगा।