LIC Policy खरीदने के साथ समय पर प्रीमियम भरना बेहद जरूरी है। यदि कोई भी पॉलिसीधारक समय पर प्रीमियम का भुगतान नहीं करता है तो उसकी पॉलिसी बंद हो जाती है। वहीं, एलआईसी के द्वारा समय-समय पर बंद हो चुकी पॉलिसियों के रिवाइवल के लिए योजनाएं निकाली जाती है। ताकि पॉलिसीधारक ने अब तक जो भी प्रीमियम भरा है उसे उसका पूरा लाभ मिल सके। पॉलिसियों को दोबारा शुरू करने के लिए एलआईसी की तरफ से पॉलिसीधारकों को विशेष तरह की छूट भी दी जाती है।
एलआईसी की रिवाइवल स्कीम (LIC Special Revival Scheme 2022)
हाल ही में एलआईसी ने बंद हो चुकी पॉलिसियों के रिवाइवल के लिए एलआईसी स्पेशल रिवाइवल स्कीम (LIC Special Revival Scheme 2022) लेकर आया है। इस स्कीम के तहत बंद हो चुकी पॉलिसी को दोबारा से शुरू कराने के लिए पॉलिसीधारक को लेट फीस में छूट में दी जा रही है।
25 मार्च है आखिरी तारीख
एलआईसी स्पेशल रिवाइवल स्कीम 2022 का लाभ एलआईसी का कोई भी पॉलिसीधारक 25 मार्च तक उठा सकता है। इस स्कीम के तहत पॉलिसीधारक को लेट फीस में छूट दी जा रही है। एलआईसी के मुताबिक यह छूट टर्म इंश्योरेंस और हाईरिस्क वाले प्लान को छोड़कर अन्य सभी पॉलिसियों पर लागू होगी। जिसके तहत पॉलिसीधारक को 25 से 30% तक की छूट मिलेगी। एलआईसी के मुताबिक 1 लाख रुपये के सालाना प्रीमियम पर 20% या अधिकतम 2 हजार रुपये की छूट मिलेगी। जबकि 1 लाख 1 रुपये से लेकर 3 लाख रुपये के सालाना प्रीमियम वाली पॉलिसी पर 25% या अधिकतम 2500 रुपये की छूट मिलेगी। 3 लाख 1 रुपये और इससे ऊपरवाले प्रीमियम की पॉलिसी पर 30% या फिर अधिकतम 3 हजार रुपये की छूट मिलेगी।
मिलेंगी पुरानी सभी सुविधाएं
एलआईसी के मुताबिक एलआईसी स्पेशल रिवाइवल स्कीम (LIC Special Revival Scheme 2022) को उन पॉलिसीधारकों के लिए लॉन्च किया गया है। जो किसी कारणवश समय पर पॉलिसी का प्रीमियम नहीं भर पाए हैं। इस स्कीम के तहत बंद पॉलिसी चालू कराने पर पॉलिसीधारक को पहले की तरह फायदा मिलेगा। पॉलिसीधारक के लिए बंद को हो चुकी पॉलिसी को दोबारा शुरू करना हमेशा एक फायदे का सौदा होता है। इससे पॉलिसीधारक ने पहले जो भी प्रीमियम भरा है उसका भी लाभ उसे मिला जाता है।