How to Open PPF Account: पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) छोटे निवेशकों के लिए नियमित रूप से कम रक़म निवेश कर लॉन्ग टर्म निवेश का एक अच्छा विकल्प है।पीपीएफ़ ब्याज दर, सुरक्षा और टैक्स के मामले में एक बेहतरीन विकल्प है। इसमें अकाउंट खुलवाने के कुछ सालों बाद लोन लेने और कुछ पैसे निकालने की भी सुविधा मिलती है। पीपीएफ अकाउंट को किसी भी बैंक या पोस्ट ऑफिस में खुलवाया जा सकता है। पीपीएफ अकाउंट ऑनलाइन भी आसानी से खोला जा सकता है।
पीपीएफ अकाउंट खोलने के लिए क्या चाहिए: पीपीएफ खाता खोलने के लिए, आपको निम्नलिखित डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता होगी। पहचान प्रमाण (मतदाता आईडी/पैन कार्ड/आधार कार्ड), निवास प्रमाण पत्र (वोटर आईडी, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, पैन कार्ड), पासपोर्ट साइज फोटो, पे-इन-स्लिप (बैंक शाखा/डाकघर में उपलब्ध), नॉमिनेशन फॉर्म (फॉर्म E8)।
ऐसे खोलें पीपीएफ अकाउंट
ऑनलाइन पीपीएफ अकाउंट खोलने के लिये कुछ चीजें जरूरी है। इसके लिये व्यक्ति का बैंक में सेविंग्स अकाउंट होना चाहिये। नेटबैंकिंग की सुविधा एक्टिवेट होनी जरूरी है। आपके सेविंग्स अकाउंट के साथ आधार नंबर लिंक होना चाहिये। व्यक्ति के मोबाइल नंबर का आधार के साथ लिंक होना भी जरूरी है।
- सबसे पहले अपने नेट बैंकिंग पोर्टल के जरिए अपने बैंक अकाउंट में लॉगिन करें।
- अब होम पेज पर PPF Account खोलने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक कीजिए।
- यहां आपको दो ऑप्शन दिए होंगे, कुछ बैंक ये ऑप्शन नहीं भी देते हैं जिसमें ये पूछा जाता है कि आप खुद के लिए अकाउंट खोल रहे हैं या किसी माइनर के नाम पर अकाउंट खोलना चाहते हैं।
- अब आप उस ऑप्शन पर क्लिक करिए जो आप चाहते हैं।
- आवश्यक जानकारी देने के बाद नॉमिनी डिटेल्स, बैंक डिटेल्स जैसे विवरण डालिए।
- अब आपके सामने आपका पर्मानेंट अकाउंट नंबर और सभी डिटेल्स आएंगे। सभी डिटेल्स को सही-सही वेरिफाई कीजिए।
- सभी जानकारी भरने के बाद अप जितनी राशि पीपीएफ़ अकाउंट में डालना चाहते हैं उसे डालें।
- आपके पास विकल्प होगा कि या तो किस्तों में राशि डालें या डिपोजिट के तौर पर।
- इसके बाद अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी या ट्रांजैक्शन पासवर्ड डालें
- सभी स्टेप्स पूरा होने के बाद पीपीएफ अकाउंट खुल जाएगा और भविष्य के लिए अपना PPF अकाउंट नंबर नोट कर लें।
पीपीएफ खाता ऑनलाइन कैसे बंद करें?
- डिपार्टमेन्ट ऑफ पोस्ट (DOP) इंटरनेट बैंकिंग में लॉग इन करें और ‘जनरल सर्विस’ सेक्शन पर जाएं।
- ‘सर्विस रिक्वेस्ट’ सेक्शन पर जाकर ‘न्यू रिक्वेस्ट पर क्लिक करें।
- ‘पीपीएफ खातों को बंद करने’ के विकल्प का चयन करें और बंद किए जाने वाले पीपीएफ अकाउंट का चयन करें।
- क्रेडिट खाते के रूप में अपना पीओ सेविंग अकाउंट चुनें और ‘ऑनलाइन सबमिट करें’ पर क्लिक करें।
- ट्रांजेक्शन पासवर्ड रजिस्टर करें और आवेदन ऑनलाइन जमा करें।
- आप क्लोजर रसीद देख या डाउनलोड कर सकते हैं।
पोस्ट ऑफिस में PPF अकाउंट खोलने की प्रक्रिया
पोस्ट ऑफिस में PPF अकाउंट खोलने की प्रक्रिया वर्तमान में ऑफलाइन है और इसके लिए नज़दीकी पोस्ट ऑफिस में जाना पड़ता है।
- सबसे पहले आपको आवेदन फॉर्म नज़दीकी इंडिया पोस्ट ऑफिस/ऑनलाइन से लेना होगा और इसे भरना होगा।
- पूरी तरह से भरा हुआ फॉर्म आवश्यक केवाईसी दस्तावेजों (आधार / पैन / वोटर आईडी), फोटो की सेल्फ अटेस्टड कॉपी के साथ पास के भारतीय डाकघर में जमा करना होता है। इसके लिए आपको अपना मूल केवाईसी दस्तावेज अपने साथ ले जाना होगा।
- अकाउंट खोलने के लिए आपको ड्राफ्ट/चेक (न्यूनतम 100 रुपए) का उपयोग करके प्रारंभिक राशि भी जमा करनी होगी। योजना के लिए आवश्यक न्यूनतम वार्षिक योगदान 500 रुपये है। शुरू में अधिकतम 70,000 रुपये जमा करने की अनुमति है। हालांकि, एक वर्ष के भीतर अधिकतम जमा राशि 1.5 लाख रुपये है।
- एक बार जब आपका डाकघर पीपीएफ खाता एक्टिव हो जाता है, तो खाते के लिए एक पासबुक जारी की जाती है। इसमें आपका PPF अकाउंट नम्बर, बैलेंस राशि आदि सहित प्रमुख अकाउंट जानकारी शामिल हैं।
पीपीएफ़ में आप एक वित्त वर्ष में न्यूनतम 500 रुपये और अधिकतम 1,50,000 रुपये का निवेश कर सकते हैं। केंद्र सरकार हर तिमाही से पहले पीपीएफ के लिए ब्याज दर तय करती है। अकाउंट की अवधि और बैलेंस के हिसाब से आपको लोन या विड्रॉल की अनुमति मिलती है। कुछ नियमों और शर्तों के अधीन, एक व्यक्ति PPF जमा पर कर्ज ले सकता है।