SBI CIF Number 2022: सीआईएफ (CIF) को कस्टमर इंफॉर्मेशन फाइल नंबर (Customer Information File Number) कहते हैं। यह एक यूनीक नंबर होता है, जो हर बैंक अकाउंट होल्डर्स को मिलता है। इस नंबर में बैंक खाताधारक की पूरी जानकारी डिजिटल फॉर्मेट में होती है। इस नंबर को डालते पर ग्राहक का पूरा विवरण मिल जाता है।

अकाउंट बनाते समय होता है जारी: CIF नंबर 11 अंकों की एक संख्या होती है। इस फ़ाइल में ग्राहक के लोन, खाते, केवाईसी जानकारी, उसका एड्रैस, पहचान की जानकारी और फोटो आईडी प्रूफ के बारे में पूरा डाटा होता है। इसे अलग-अलग बैंकों में अलग-अलग नाम से जाना जाता है। एसबीआई में जहां इसे सीआईएफ़ नंबर के नाम से जाना जाता है, वहीं कोटक महिंद्रा बैंक में इसे CRN ( CUSTOM RELATIONSHIP NUMBER ) कहा जाता है। ICICI , BOB , HDFC बैंक में इसे कस्टमर आईडी के नाम से जाना जाता है।

सीआईएफ SBI के पासबुक पर या चेक बुक के पहले पेज पर लिखा होता है जो उन्हें अकाउंट बनाते समय जारी किया जाता है। ऐसे में अगर आपके पास सीआईएफ नंबर नहीं है तो इसे लेना मुश्किल नहीं है। ये काम ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से किया जा सकता है।

बैंक ब्रांच में कॉल कर: इसके अलावा बैंक ब्रांच में कॉल कर या फिर ब्रांच में जाकर सीआईएफ नंबर हासिल किया जा सकता है। आप टोल-फ्री नंबरों (1800112211, 18004253800 या 080-26599990) पर किसी भी समय सीआईएफ नंबर जानने के लिए कॉल कर सकते हैं। अपनी पहचान वेरिफाई करने के लिए आपको अपनी अकाउंट डिटेल शेयर करनी होगी।

ऑफलाइन कैसे मिलेगा CIF नंबर: ऑफलाइन तरीकों में पासबुक से लिया जा सकता है। आपकी पासबुक पर भी सीआईएफ नंबर लिखा होता है। अकाउंट डिटेल वाले पेज पर ही सीआईएफ नंबर दिया होता है।

ऑनलाइन कैसे हासिल करें CIF नंबर: इसे आप नेट बैंकिंग या योनो ऐप से भी प्राप्त कर सकते हैं। वेबसाइट के जरिए: SBI की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, नेटबैंकिंग यूजर सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग-इन करें।

SBI की वेबसाइट के जरिए सीआईएफ़ नंबर

फिर अकाउंट समरी में ‘नॉमिनी एंड पैन डिटेल’ पर क्लिक करें। आपको नॉमिनी एंड पैन डिटेल में सीआईएफ नंबर भी दिखेगा। आप नेटबैंकिंग में लॉग-इन करने के बाद माई अकाउंट एंड प्रोफाइल में जाकर सेलेक्ट योर सेगमेंट में जाएं, जहां आपको सीआईएफ नंबर दिख जाएगा।

SBI की वेबसाइट के जरिए सीआईएफ़ नंबर

एसबीआई ब्रांच विजिट कर CIF नंबर पता करना: अगर आपको ये सभी तरीके नहीं समझ में आ रहे हैं तो आपका अकाउंट जिस भी SBI की ब्रांच में है, आप वहां जाएं और अपना अकाउंट नंबर बताकर भी सीआईएफ़ नंबर हासिल कर सकते हैं। अगर आप इंटरनेट बैंकिंग या अन्य सुविधाओं का इस्तेमाल नहीं करते करते हैं तो आप बैंक में जाकर CIF नंबर मालूम कर सकते है। इसके लिए बैंक पहले वेरिफाई करता है कि जिस भी अकाउंट की डीटेल आप ले रहे हैं, वो आपका ही है।

YONO APP से भी ले सकते हैं CIF नंबर: योनो ऐप में लॉग-इन करने के बाद सर्विसेज में जाएं। फिर ऑनलाइन नॉमिनेशन पर क्लिक करें। नयी स्क्रीन में अकाउंट टाइप में ट्रांजेक्शन अकाउंट चुनें। फिर अपना अकाउंट नंबर चुनकर सीआईएफ नंबर देख सकते सकते हैं।

E- Statement के जरिए: अगर आप नेटबैंकिंग यूज नहीं करते तो अपने अकाउंट के ई-स्टेटमेंट के लिए एसएमएस के माध्यम से आवेदन करें। ई-स्टेटमेंट में आपको आसानी से आपका सीआईएफ नंबर मिल जाएगा। एसबीआई हर खाते के लिए अलग सीआईएफ नंबर जारी करता है। सबसे पहले आप एसबीआई इंटरनेट बैंकिंग में लॉगिन करे और लॉगिन करने के बाद आप My Account and Profile के ऑप्शन पर जाएं। इसके बाद आप अकाउंट स्टेटमेंट के ऑप्शन पर जाएं। अब आप अपने अकाउंट नंबर और स्टेटमेंट की डेट सेलेक्ट करे और सबमिट के बटन पर क्लिक करे। अब आपके सामने आपका ई-स्टेटमेंट हो जाएगा, यहां नीचे की तरफ आपको आपका CIF नंबर दिखाई देगा।

क्यों पड़ती है CIF Number की जरूरत?

अकाउंट ट्रांसफर के लिए जरूरी: जब भी आप अपना अकाउंट SBI की ब्रांच से किसी दूसरे ब्रांच में ट्रांसफर करवाना चाहते हैं, तो ऐसे में आपको CIF Number की जरूरत पड़ती है क्योंकि इसी के आधार पर आपका अकाउंट ट्रांसफर किया जाता है। अकाउंट को ऑनलाइन ट्रांसफर करें या ऑफलाइन दोनों ही हालात में आपको CIF Number की जरूरत पड़ेगी।

ऐप के रजिस्ट्रेशन के लिए: जब भी आप एसबीआई के ऑफिशियल ऐप का इस्तेमाल करते हैं तो रजिस्ट्रेशन करते समय भी आपको सीआईएफ़ नंबर की जरूरत पड़ती है, क्योंकि बिना इसके रजिस्ट्रेशन कर पाना मुश्किल है।

इंटरनेट बैंकिंग यूज करने के लिए : SBI की इंटरनेट बैंकिंग को यूज करने के लिए भी आपको CIF Number की जरूरत पड़ती है। जब भी आप एसबीआई इंटरनेट बैंकिंग के लिए रजिस्ट्रेशन करते हैं तो आपसे आपका सीआईएफ़ नंबर मांगा जाता है।

सीआईएफ़ नंबर से जुड़े सवाल:

सवाल: सीआईएफ नंबर कितने अंक का होता है?

जवाब: हर बैंक का अपना एक CIF Number का फॉर्मेट होता है, SBI का सीआईएफ़ नंबर 11 डिजिट का होता है।

सवाल: सीआईएफ नंबर कैसे मालूम करें?

जवाब: सीआईएफ नंबर मालूम करने के दो तरीके होते हैं- ऑनलाइन और ऑफलाइन। जहां ऑफलाइन तरीकों में पासबुक से, बैंक ब्रांच में कॉल कर या फिर ब्रांच में जाकर सीआईएफ नंबर हासिल किया जा सकता है। लिया जा सकता है। ऑनलाइन इसे आप नेट बैंकिंग या योनो ऐप से भी प्राप्त कर सकते हैं।

सवाल: नॉन-रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से एसएमएस के जरिए एसबीआई सीआईएफ नंबर कैसे हासिल करें?

जवाब: नॉन-रजिस्टर्ड नंबर से एसबीआई सीआईएफ नंबर जानना संभव नहीं है। हालांकि, नेट बैंकिंग, योनो एसबीआई लाइट ऐप के माध्यम से इसका पता लगाया जा सकता है। एसबीआई टोल-फ्री नंबर डायल करके बैंक शाखा में बैंक अधिकारियों या ग्राहक सेवा प्रतिनिधियों से भी संपर्क कर सकते हैं।

सवाल: एसबीआई सीआईएफ नंबर अगर अमान्य दिखाए तो?

जवाब: अगर आपका सीआईएफ नंबर अमान्य दिखाई दे रहा है, तो आप फोटो पहचान प्रमाण और पासबुक के साथ अपनी एसबीआई ब्रांच में जा सकते हैं। अपने अकाउंट के साथ अटैच अपने सीआईएफ नंबर की जांच के लिए ग्राहक सहायता सहयोगी से संपर्क करें। वह आपकी पहचान की पुष्टि करने के लिए आपकी पासबुक और पहचान प्रमाण मांगेगा।