अगर आधार कार्ड में लगा फोटो आपको पसंद नहीं है या फिर आपका में चेहरा स्पष्ट नहीं दिख रहा है तो उसे आसानी से बदल सकते हैं। UIDAI ने ग्राहकों को यह सुविधा दी है। इससे अब आप आसानी से अपना मनपसंद फोटो लगा सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे आप आधार कार्ड में लगा फोटो अपडेट कर सकते हैं। यहां स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस दिया गया है।
अगर आप फोटो बदलना चाहते हैं तो इसके लिए आपको दस्तावेजों की जरुरत नहीं पड़ती है। हालाकि यह प्रक्रिया पूरी करने के लिए आपको एनरोलमेंट सेंटर जाने की जरुरत होती है। जिसके लिए आपको कुछ चार्ज देना होगा। सीएसी सेंटर पर आपको फोटो बदलनवाने के लिए सबसे पहले आवेदन करना होता है।
कैसे चेंज करें आधार कार्ड में लगा फोटो
- अगर आप अपना फोटो बदलना चाहते हैं तो सबसे पहले आधार सेंटर पर जाना होगा।
- uidai.gov.in लिंक से आप फोटो अपडेट करने वाला फॉर्म डाउनलोड करके भरना होगा।
- फॉर्म को सही जानकारियों के साथ भरने के बाद फॉर्म जमा करना होगा।
- इसके साथ ही आपको 25 रुपये का शुल्क भी जमा करना होगा।
- इसके बाद आपसे बायोमैट्रिक डिटेल ली जाएगी।
- उसी समय वह आपकी दूसरी फोटो क्लिक कर लेगा।
- यहां से आपको यूआरएन (URN) के साथ एक स्लिप दिया जाएगा।
- इस URN नंबर की मदद से आप चेक कर सकते हैं कि आपका फोटो बदला गया है या नहीं।
- कुछ दिन में फोटो अपडेट होने के बाद नई फोटो UIDAI की वेबसाइट पर देख सकते हैं।
यह वाले आधार कार्ड नहीं है मान्य
अगर आप आधार कार्ड बनवाने जाते है। आपको यह जान लेना चाहिए कि UIDAI ने खुले बाजार से बनवाने वाले आधार कार्ड को अमान्य कर दिया है। UIDAI ने अपने ट्वीट में कहा ‘यदि कोई ग्राहक पीवीसी कार्ड या प्लास्टिक कार्ड या स्मार्ट आधार कार्ड (Smart Aadhaar Card) खुले बाजार से बनवाता है तो वो मान्य नहीं होगा। इसके लिए ग्राहकों को यूडीआई की ओर से जारी कार्ड या फिर सीएसएसी सेंटर से जारी करने वाले कार्ड का ही उपयोग करना चाहिए।