LPG Gas Cylinder Booking Online: इटंरनेट ने आज हमारी कई जरूरी कामों को आसाना बना दिया है। वे काम जिनमें लोगों का काफी समय खर्च हो जाता था वह अब चुटकियों में पूरा हो जाता है। इंटरनेट के जरिए अब ग्राहक आसानी से चुटकियों में गैस सिलिंडर बुक कर सकते हैं। वॉट्सऐप ने इस काम को और आसान बना दिया है। तमाम गैस सिलिंडर मुहैया करने वाली कंपनियां अब वॉट्सएप के जरिए ग्राहकों को सिलिंडर बुक करने की सुविधा दे रही है।
खास बात यह है कि ग्राहक रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के जरिए बुकिंग कर सकते हैं। गैस कंपनियों ने नंबर जारी किए हुए हैं जिनके जरिए बुकिंग की जा सकती हैं। आपको केवल ‘REFILL’ टाइप कर भेजना होगा। वॉट्सऐप की मदद से स्टेटस का भी पता लगाया जा सकता है।
Indane गैस के लिए वॉट्सऐप नंबर है 7588888824 है। इस नंबर पर आपको REFILL टाइप करके भेजना होगा। इसके बाद इंडेन गैस को आपकी रिक्वेस्ट मिल जाएगी। क्योंकि आपका नंबर गैस एजेंसी के साथ रजिस्टर्ड है इसलिए आपके दर्ज पते के आधार पर आपको सिलिंडर डिलीवर कर दिया जाएगा।
सिलिंडर बुकिंग के बाद आप इसकी आसानी से स्टेट्स भी जान सकते हैं। इसके लिए आपको STATUS# उसके बाद ऑर्डर नंबर जो बुकिंग करने के ठीक बाद आपको मिलता है उसे 7588888824 पर भेजना होगा। उदहरण के लिए आपको कुछ इस तरह STATUS#12345 से टाइप करना होगा।
इंडेन गैस ही नहीं बल्कि दुस्तान पेट्रोलियम यानी एचपी ने लॉकडाउन के बीच बुकिंग की प्रक्रिया को तेज करने के लिए यह सुविधा शुरू की है। यदि आप भी एचपी के ग्राहक हैं तो इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। कंपनी की ओर से जारी किए गए नंबर 9222201122 को ऐड करना होगा। इसके बाद आपको इस नंबर पर सिर्फ HP Gas Book लिखकर भेजना होगा। इसके बाद दूसरी साइड से आपसे पूछा जाएगा कि क्या आपको सिलेंडर बुक करना है। इसके जवाब में YES लिखते ही आपकी गैस बुकिंग स्वीकार कर ली जाएगी