भारत में आधार कार्ड का उपयोग एक जरुरी पहचान पत्र के रूप मे किया जाने लगा है। हालाकि इसका उपयोग कई सरकारी योजनाओं के लाभ के लिए भी किया जाता है। वहीं बैंक में खाता खुलवाने पर पता के प्रुफ के लिए भी इसका उपयोग किया जा सकता है। यह भारत के हर एक नागरिकों के लिए महत्‍वपूर्ण दस्‍तावेज बन चुका है। इसलिए यह जरुरी है कि इसमें दी गई जानकारी सही हों, साथ ही अगर कोई अपडेट होता है तो भी इसे आप आसानी से यूआईडीएआई की वेबसाइट पर जाकर अपडेट कर सकते हैं।

आधार कार्ड जारी करने वाली संस्‍था UIDAI की ओर से कई सुविधाएं ऑनलाइन दी जाती है ताकि आप आसानी से घर बैठे अपने आधार कार्ड में बदलाव कर सकें। ऑनलाइन सुविधाओं में आप नाम, जन्‍मतिथि, पता और मोबाइल नंबर जैसी सुविधाओं में बदलाव कर सकते है। वहीं कई सुविधाएं आपको ऑफलाइन दी जाती है, इसे आप सीएसी केंद्र पर जाकर सुधार करा सकते हैं। सीएससी सेंटर यूआईडीएआई की ओर से बनाया गया है। ऑफलाइन आप बायोमैट्रिक डिटेल्‍स और अन्‍य जानकारियां अपडेट कर सकते हैं।

अगर आप अपने आधार कार्ड के बारे में यह जांचना चाहते हैं कि आपका यह दस्‍तावेज कितनी बार अपडेट किया गया है तो यहां स्‍टपे बाय स्‍टेप प्रोसेस से इसकी जानकारी ले सकते हैं। आधार कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Multibagger Stocks: यहां 1 लाख रुपये का निवेश हो गया 2.45 करोड रुपये, जानें कैसे?

कैसे जानें कितनी बार अपडेट हुआ है आपका आधार कार्ड

  • सबसे पहले आपको आधार कार्ड की वेबसाइट resident.uidai.gov.in पर जाना होगा।
  • इसके बाद आप आधार कार्ड की ‘माई आधार’ सेक्‍शन में जाना होगा।
  • यहां पर मौजूद आधार कार्ड वाले विकल्‍प पर क्लिक करें।
  • अब आपके पास कई विकल्‍प होंगे, इसमें से आप आधार कार्ड अपडेट हिस्‍ट्री पर क्लिक करें।
  • आपके सामने नया पेज ओपेन हो जाएगा।
  • नए पेज पर आप अपने आधार कार्ड नंबर या वर्चुअल आईडी दर्ज करें।
  • इसके बाद आप कैप्‍चा कोड भरें। इसके बाद आपके रजिस्‍टर्ड नंबर पर ओटीपी भेजा जाता है।
  • ओटीपी दर्ज करने के बाद सबमिट बटन पर क्लि करें।
  • नए पेज पर आकपे सामने आधार की अपडेट होने वाली पूरी हिस्‍ट्री खुल जाएगी।