Aadhar Card न सिर्फ बैंक के कामों में उपयोग किया जाने वाला दस्तावेज है, बल्कि इसका इस्तेमाल पहचान पत्र के रूप में हर जगह किया जा रहा है। वहीं आधार कार्ड का इस्तेमाल SIM लेने के लिए भी किया जाता है। ऐसे में यह जानना बेहद जरूरी हो जाता है कि आप एक Aadhar Card पर कितने सिम ले सकते हैं? जिसकी हमे कोई भी जानकारी नहीं होती है। इस कारण कई बार फ्रॉड के मामले भी सामने आते हैं। इसलिए आपको जानकारी होनी चाहिए कि Aadhar Card पर कितने SIM जारी किए जा सकते हैं।
यहां पूरी जानकारी दी जा रही है कि आप एक आधार कार्ड पर कितने सिम कार्ड जारी करा सकते हैं। वहीं अगर आपके द्वारा वह सिम जारी नहीं कराया गया है तो आप इसे बंद भी करा सकते हैं। इसके लिए आपको DoT की एक वेबसाइट पर जाना होगा। इसकी मदद से आप किसी भी आधार कार्ड पर जारी हुए सिम की संख्या जान सकते हैं और इसे बंद भी करा सकते हैं।
कैसे चेक करें कितने सिम हुए हैं जारी
- सबसे पहले आपको DoT की वेबसाइट tafcop.dgtelecom.gov.in पर जाना होगा।
- इसके बाद आपको आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर एंटर करना होगा और ओटीपी के लिए रिक्वेस्ट करना होगा।
- अब फोन पर आए ओटीपी को दर्ज करना होगा।
- सबमिट करने के बाद आपको आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नंबरों को दिखाया जाएगा।
- अगर आप किसी अनजान या अनऑथराइज्ड नंबर को बंद करवाना चाहते हैं तो इसके लिए भी आप रिक्वेस्ट कर सकते हैं।
DoT की वेबसाइट की वेबसाइट के अनुसार आप एक आधार कार्ड पर 9 सिम जारी करा सकते हैं। वेबसाइट पर एक्टिव सिम की संख्या को भी देख सकते हैं। वहीं अगर अनऑथराइज्ड नंबर बंद कराना है तो ब्लॉक और रिपोर्ट के ऑप्शन पर क्लिक कर सकते हैं। सिम की जांच करने वाली सुविधा अभी सभी राज्यों के लिए उपलब्ध नहीं है। लेकिन, जल्द इसे सभी राज्यों के लिए उपलब्ध करवाया जाएगा।