भारत में ईवी मार्केट तेजी से बढ़ रहा है, क्‍योंकि देशी से लेकर विदेशी कंपनियां एक के बाद एक नए इलेक्ट्रिक स्‍कूटर की पेशकश कर रही हैं। ई-स्‍कूटर सेगमेंट में अभी तक सिंगल चार्ज में अधिकतम 236km तक जाने वाला वाहन सिंपल एनर्जी की ओर से पेश किया गया है, लेकिन अब इससे भी अधिक रेंज वाला इलेक्ट्रिक स्‍कूटर ग्‍लोबल में लॉन्‍च किया जा चुका है।

चीन स्थित इलेक्ट्रिक वाहन ब्रांड हॉर्विन ने अपने SK3 इलेक्ट्रिक स्कूटर का 2022 वेरिएंट को चीन में पेश किया है। कंपनी का दावा है कि SK3 ई-स्‍कूटर 300kms तक सिंगल चार्ज में दौड़ेगी। वहीं SK3 का पिछला मॉडल एक साल पहले ही पेश किया गया था, जो सिर्फ 80 किमी रेंज का दावा करता है। हालाकि इसके लेटेस्‍ट वेरिएंट में संशोधन के साथ पेश किया गया है।

दो बैट्री ऑप्‍शन के साथ होगा लॉन्‍च
इस इलेक्ट्रिक स्‍कूटर में ध्‍यान देने वाली बात है कि यह दो बैट्रियों के साथ आता है। इसमें से एक सिंगल बैट्री 160 किमी की रेंज देने का दावा करती है। इसे लेकर यह भी कहा जा सकता है कि यह इलेक्ट्रिक स्‍कूटर सिंगल बैट्री पर भी वर्तमान में भारत में उपलब्ध कई इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की तुलना में अधिक रेंज दे सकती है।

बैट्री और टॉप स्‍पीड
अपनी बैटरी रेंज के समान, हॉर्विन SK3 की शीर्ष गति भी 90kmph पर प्रभावशाली है। इसे उस गति से आगे बढ़ाने के लिए 6.3kW की मोटर है, जिसमें 6.3kW पावर आउटपुट है जबकि इसकी लिथियम-आयन बैटरी को 72V36Ah पर रेट किया गया है। इसमें पूर्ण-रंगीन टीएफटी डिस्प्ले, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, एक कीलेस पावर सिस्टम और क्रूज़ कंट्रोल जैसी सुविधाएं दी गई हैं।

किन स्‍कूटरों से होगी टक्‍कर
चीन के अलावा, हॉर्विन यूरोप में भी SK3 इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचता है, लेकिन जल्द ही इसे भारत में पेश किया जा सकता है। अगर यह भारत में आता है तो यह एक प्रीमियम ई-स्‍कूटर होगा, जो सिंपल वन, एथर 450एक्‍स और ओला जैसे स्‍कूटरों को टक्‍कर देगा।