Honda Livo: टू-व्हीलर कंपनी होंडा की बाइक लिवो 8 हजार रुपये की डाउनपेमेंट के बाद खरीदी जा सकती है। अगर आप एक ऐसी बाइक खरीदने की सोच रहे हैं जो कि 85 हजार रुपये के भीतर मिल जाए तो इस बाइक पर विचार कर सकते हैं।

इस बाइक की कुल कीमत 82,406 रुपये (ऑन रोड प्राइस, दिल्ली) है। डाउनपेमेंट के बाद आपको 36 महीने के लिए कुल 74,406 रुपये का लोन लेना होगा जिसपर सालाना 9.7 फीसदी की ब्याज दर लागू होगी। आपको 36 महीने में कुल 96,048 रुपये का भुगतान करना होगा जिसमें 21,642 रुपये ब्याज होगा। इस दौरान आपको हर महीने 2,668 रुपये की ईएमआई का भुगतान करना होगा।

Kia Sonet: 94 हजार रुपये की डाउनपेमेंट के बाद घर ले जाएं ये कार, इतनी चुकानी होगी EMI

वहीं आप चाहें तो 60 महीने के लिए भी लोन ले सकते हैं। इस दौरान आपको 60 महीने में कुल 1,10,520 रुपये का भुगतान करना होगा जिसमें 36,114 रुपये ब्याज होगा। इस दौरान आपको हर महीने 1,842 रुपये की ईएमआई का भुगतान करना होगा।

इस बाइक में आपको 110 सीसी का इंजन मिलेगा जो कि 8.79 PS की पॉवर और 9.30 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। ये इंजन 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। आपको इसमें एयर कूल्ड, 4 स्ट्रोक एसआई, बीएस-VI इंजन दिया गया है।

इसके साथ ही इसमें ट्यूबलैस टायर और डिस्क ब्रेक मिलेंगे। इस बाइक में आपको 9 लीटर का फ्यूल टैंक मिलेगा और एनालॉग स्पीडोमीटर मिलेगा। बाइक में डिजिटल ट्रिपोमीटर और टेकोमीटर मिलेगा। बाइक 4 कलर ऑप्शन में आती है। इसमें आपको 6-स्पोक अलॉय व्हील मिलेंगे।