Holi Special Train 2025 List: होली का त्योहार नजदीक है। ऐसे में दूसरे शहरों में काम करने वाले लोग ज्यादातर घर जाने के लिए ट्रेन-बस का सहारा लेते हैं। ऐसे में रेलवे ने त्योहार पर उमड़ने वाली भीड़ को ध्यान में रखते हुए कई स्पेशल ट्रेन और कुछ ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने की तैयारी शुरू कर दी है। रेल प्रशासन ने त्योहार पर भीड़ के मद्देनजर विशेष ट्रेनें चलाने का प्रस्ताव तैयार कर लिया है। इसे मंजूरी के लिए मुख्यालय भेजा गया है। संभावना है कि मार्च के दूसरे हफ्ते से होली स्पेशल ट्रेनें चलने लगेंगी।
14 मार्च को होली का त्योहार है। ऐसे में देश के अलग अलग हिस्सों से होली पर गांव जाने वालों की बेतहाशा भीड़ उमड़ रही है। यूपी-बिहार, राजस्थान, दिल्ली, ओडिशा, पश्चिम बंगाल आने-जाने वाले यात्रियों का सफर मुश्किल भरा होने वाला है।
इन राज्यों के लिए शुरू होंगी स्पेशल ट्रेनें
रेलवे की ओर से होली के समय नई दिल्ली से बिहार आने के लिए कुल 6 जोड़ी ट्रेनों की सौगात दी गयी है। रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए राजेंद्र नगर, दानापुर, गया, मुजफ्फरपुर और सहरसा से नई दिल्ली और आनंद विहार के लिए चलायी जा रही स्पेशल ट्रेन के फेरे बढ़ाने का फैसला लिया गया है। इन सभी ट्रेनों की टाइमिंग पहले जैसी ही रहेगी।
गाड़ी संख्या-02393 राजेंद्र नगर-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल के फेरे बढ़ाते हुए इसे राजेंद्र नगर से 1 मार्च से 31 मार्च तक गुरूवार को छोड़कर सप्ताह के शेष 6 दिन चलायी जाएगी। वापसी में, गाड़ी संख्या-02394 नई दिल्ली-राजेंद्र नगर क्लोन स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए इसे नई दिल्ली से 2 मार्च से 1 अप्रैल तक शुक्रवार को छोड़कर सप्ताह के शेष छह दिन चलायी जाएगी। जबकि गाड़ी संख्या-03257 दानापुर-आनंद विहार स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए इसे अब दानापुर से 2 मार्च से 30 मार्च तक प्रत्येक रविवार को चलायी जाएगी। वापसी में, गाड़ी संख्या-03258 आनंद विहार-दानापुर स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए इसे अब आनंद विहार से 3 मार्च से 31 मार्च तक प्रत्येक सोमवार को चलाई जाएगी।
पढ़ें- देशभर के मौसम का हाल
माना जा रहा है कि रेल मुख्यालय स्तर से सभी मंडलों से आने वाले प्रस्तावों को देखते हुए दिल्ली, आनंद विहार और उत्तर रेलवे के अन्य मंडलों से स्पेशल ट्रेनें संचालित करेगा। संभावना है कि दिल्ली से चलने वाली ट्रेनें भी मंडल में मुरादाबाद और विभिन्न स्टेशनों से होकर चलाई जाएंगी।
होली पर यूपी के लिए शुरू होगी स्पेशल ट्रेन
रेलवे इस बार उत्तर प्रदेश के लिए भी स्पेशल ट्रेन शुरु करने जा रहा है। इनमें 14 ट्रेनें ऐसी हैं जो लखनऊ के विभिन्न स्टेशनों से गुजरेंगी जबकि कुछ ट्रेनें साप्ताहिक हैं तो कुछ ट्रेनें सप्ताह में तीन दिन चलेंगी। वहीं कुछ ट्रेनें रोजाना चलेंगी। रेलवे प्रशासन होली के त्योहार पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए मुंबई, नई दिल्ली, चंडीगढ़, गुजराज, बिहार से स्पेशल ट्रेनें चलाएगा।
रेल प्रशासन ने दिल्ली-पदमावत और अयोध्या कैंट समेत दस ट्रेनों में भीड़ के मद्देनजर अतिरिक्त कोच लगाएगा। सभी ट्रेनों में एक-एक स्लीपर कोच लगाया जा रहा है। ट्रेनों में वेटिंग को देखते हुए अलग अलग दिनों तक अतिरिक्त कोच लगाए जा रहे हैं। दूसरे राज्यों से प्रयागराज के लिए इस बार भी बड़ी संख्या में विशेष ट्रेनों का संचालन होगा। पहले चरण में 34 ट्रेनों को सूचीबद्ध किया गया है। यह ट्रेनें राजस्थान, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, बिहार से चलेंगी। पढ़ें- देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों के लेटेस्ट अपडेट्स