Hero Glamour Bike: फाइनेंस पर बाइक खरीदना एक अच्छा विकल्प माना जाता है। वे लोग जिनका बजट कम है और एकसाथ पेमेंट कर बाइक खरीदने में असमर्थ हैं वे लोन पर बाइक खरीद सकते हैं। इसके बाद आपको हर महीने एक निश्चित भुगतान करना होता है।

अगर आप फाइनेंस पर बाइक खरीदने की प्लानिंग में हैं तो हीरो की ग्लैमर बाइक के Blaze Edition Disc Brake मॉडल को 9 हजार रुपये का डाउनपेमेंट के बाद घर ले जा सकते हैं। इस बाइक का ऑन रोड प्राइस 88,796 रुपये (नई दिल्ली) है। डाउनपेमेंट करने के बाद आपको कुल 36 महीने के लिए कुल 79,796 रुपये का लोन लेना होगा। इस लोन अमाउंट पर 9.7 फीसदी की ब्याज दर लागू होगी। आपको इस दौरान कुल 1,03,032 रुपये का भुगतान करना होगा जिसमें से 23,236 रुपये ब्याज के रूप में होंगे।

इस दौरान आपको 36 महीने के लिए हर महीने 2,862 रुपये (ईएमआई) का भुगतान करना होगा। वहीं अगर आप चाहते हैं कि ईएमआई का बोझ थोड़ा हल्का हो तो आप 60 महीने के लिए भी लोन ले सकते हैं। इस दौरान आपको 9 हजार रुपये की डाउनपेमेंट के बाद कुल 79,796 रुपये का लोन लेना होगा। इस तरह आपको 60 महीने में 1,18,500 रुपये चुकाने होंगे जिसमें से 38,704 रुपये ब्याज के रूप में होंगे। आपको हर महीने 1,975 रुपये (ईएमआई) भरने होंगे।

इस बाइक में आपको 125 सीसी का इंजन मिलेगा जो कि 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है। इसके साथ ही मस्कुलर फ्यूल टैंक, डुअल टोन बॉडी ग्राफिक्स, माइलेज इंडिकेटर के साथ डिजी एनालॉग कंसोल भी मिलता है।