भारतीय बाजार में प्रीमियम हैचबैक कारों की काफी डिमांड है। प्रीमियम हैचबैक एंट्री लेवल हैचबैक कारों की तुलना में थोड़ी महंगी होती हैं लेकिन फीचर्स के मामले में यह ड्राइविंग के वक्त लग्जरी महसूस करवाती हैं। इनमें आपको बेहतरीन पावर वाला इंजन, प्रीमियम फीचर्स और शानदार सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे।
अगर आपका बजट 10 लाख रुपये तक है तो आप आसानी से एक प्रीमियम हैचबैक खरीद सकते हैं। भारतीय बाजार में इस प्राइस सेगमेंट में कई प्रीमियम हैचबैक उपलब्ध हैं। ऐसे में आपके लिए यह जानना जरूरी हो जाती है कि देश में मोस्ट डिमांडिंग प्रीमियम हैचबैक कार कौन सी हैं ये है इन कारों की प्राइस लिस्ट:-
Hyunda i20 Magna Diesel | 9,40,964 रुपये (ऑन रोड प्राइस, दिल्ली) |
Maruti Suzuki Swift ZXI Plus DT AMT | 9,43,017 रुपये (ऑन रोड प्राइस, दिल्ली) |
Maruti Suzuki Baleno Alpha CVT | 10,35,839 रुपये (ऑन रोड प्राइस, दिल्ली) |
Tata Altroz XZ Plus Turbo (Petrol) | 10,12,972 रुपये (ऑन रोड प्राइस, दिल्ली) |
Tata Tiago XZA Plus Dual Tone Roof AMT | 7,83,231 रुपये (ऑन रोड प्राइस, दिल्ली) |
खात बात ये है कि एंट्री लेवल की ये हैचबैक कार काफी अच्छा माइलेज देती हैं। बता दें कि बलेनो अप्रैल में देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली तो टाटा अल्ट्रोज मई में सबसे ज्यादा बिकने वाली प्रीमियम हैचबैक रही, इसके अलावा Hyundai i20 मई में देश की तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली प्रीमियम हैचबैक रही है।