सर्दी और ठिठुरन से उत्तर भारत के साथ देश के दूसरे राज्यों को अभी राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। मौसम विभाग के अनुसार 24 जनवरी से एक बार फिर तेज ठंड पड़ने की संभावना है। वहीं मौसम विभाग की माने तो 24 और 25 जनवरी को जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की और छिटपुट बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है। इससे एक बार फिर मैदानी इलाकों में ठंडी हवा से सर्दी और ठिठुरन बढ़ेगी। मौसम विभाग ने बताया है कि, गुजरात और महाराष्ट्र में न्यूनतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखने को मिल सकती है। आपको बता दें इस बार ठंड ने बीते 122 साल का रिकॉर्ड तोड़ा है। आइए जानते है सर्दी से जनजीवन पर क्या असर हुआ है।
1901 में हुई थी दिल्ली में इतनी बारिश – मौसम विभाग के अनुसार जनवरी में दिल्ली में 88.2mm बारिश दर्ज की गई है। जो कि 1901 में हुई बारिश से ज्यादा है मौसम विभाग के आंकड़ो के अनुसार 1989 में 79.7 मिमी और 1953 में 73.7 मिमी बारिश दर्ज की गई थी। तेज बारिश और ठंडी हवा की वजह से राजधानी दिल्ली का अधिकतम तापमान सामान्य से 7 डिग्री कम होकर 14.7 डिग्री पर पहुंच गया था। मौसम में आए इस बदलाव की वजह से दिल्ली के आसपास के क्षेत्र में कोहरा और धुंध छाई हुई है। इससे ट्रेन के साथ हवाई सेवाओं पर भी असर हुआ है।
बर्फबारी से रोड़ हुए ब्लॉक – हिमाचल प्रदेश और शिमला में बीते 24 घंटे में बर्फबारी से सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इससे कई क्षेत्रों में सड़क संपर्क टूट गया। वहीं लोगों को बिजली और पानी की किल्लत से भी परेशान होना पड़ रहा है। आपको बता दें भारी बर्फबारी से चार राष्ट्रीय राजमार्ग और 731 सड़क ब्लॉक हुई हैं जिसमें सबसे ज्यादा 289 सड़क शिमला में, लाहौल और स्पीति में 181, चंबा में 93, मंडी में 54, किन्नौर में 50, कुल्लू में 41, सिरमौर में 16, चंबा में 15 और सोलन में सात सड़कें अवरुद्ध हुई हैं।
कांगड़ा में लापता 4 में से दो ट्रेकर्स की मौत – हिमाचल प्रदेश पुलिस ने सोमवार को पुष्टि की कि कांगड़ा में ट्रेक के लिए गए चार लड़कों में से दो की मौत हो गई है। वहीं बाकी बचे दो लड़कों को गिरने की वजह से गंभीर चोट आई है। जिनका अस्पताल में इलाज जारी है। हिमाचल पुलिस के अनुसार ये चारों लड़के ट्रेकिंग के लिए शनिवार शाम निकले थे।
यह भी पढ़ें: दिल्ली में बर्फीली हवाओं से बढ़ी ठिठुरन, शीतलहर का दिखेगा असर, चेतावनी जारी
रेलवे ने कैंसिल की 481 ट्रेनें – भारतीय रेलवे ने ठंड और कोहरे की वजह से देशभर में 481 ट्रेन 28 जनवरी तक कैंसिल की है। अगर आप ट्रेन से सफर करने वाले हैं तो स्टेशन पहुंचने से पहले अपनी ट्रेन का स्टेटस जरूर चेक कर लें। वहीं रेलवे ने कुछ ट्रेनों के रूट में बदलाव किया है। इसके साथ ही साहिबगंज-जमालपुर, भागलपुर-जमालपुर, जमालपुर-क्युल के बीच चलने वाली 9 पैसेंजर ट्रेन भी 22 से 28 जनवरी तक रद्द कर दी गई है और 13409/13410 मालदा-क्युल 28 जनवरी तक भागलपुर स्टेशन तक ही चलेगी।
