देश के शीर्ष बैंक रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने हाल में कुछ अहम फैसले लिए हैं जिनका असर ग्राहकों पर पड़ रहा है। ग्राहकों को दिन-प्रतिदिन के बैंकिंग कार्यों को लेकर अगस्त के महीने में बदलाव देखने को मिलेंगे। शीर्ष बैंक के मुताबिक राष्ट्रीय स्वचालित समाशोधन गृह (एनएसीएच) 1 अगस्त से हफ्ते के सभी दिनों में उपलब्ध होगा। इसका फायदा यह होगा कि सैलरी और पेंशन रविवार अथवा त्योहारी छुट्टी वाले दिन भी बैंक खाते में आ सकेगी। एनएसीएच भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) द्वारा संचालित बल्क पेमेंट सिस्टम है।
इसके जरिये बड़ी रकम का भुगतान किया जाता है। आरबीआई के मुताबिक ग्राहकों को और बेहतर सुविधाओं देने और चौबीसों घंटे उपलब्ध रहने वाली रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (आरटीजीएस) का पूरा लाभ लेने के लिए एनएसीएच को एक अगस्त से हफ्ते के सभी दिनों के लिए उपलब्ध करवाया जा रहा है। वहीं ईएमआई भी छुट्टी वाले दिन आपके खाते (अपने आप भुगतान या ECS की सुविधा लेने वाले ग्राहक) से काट ली जाएगी। ऐसे में आपको पर्याप्त बैलेंस खाते में रखना होगा। अगर ऐसा नहीं होता है तो आपको पेनल्टी देनी पड़ेगी।
एचडीएफसी ने स्कीम ‘दुकानदार ओवरड्राफ्ट योजना’ शुरू की
देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक में से एक एचडीएफसी ने नई स्कीम ‘दुकानदार ओवरड्राफ्ट योजना’ शुरू की है। यह एक ओवरड्राफ्ट स्कीम है जिसके लिए बैंक ने सरकार के ई-गवर्नेंस सर्विस से जुड़े कामकाज देखने वाले कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) से हाथ मिलाया है। इस स्कीम के तहत दुकानदारों को 50 हजार रुपये से लेकर 10 लाख रुपये तक की ओवरड्राफ्ट की सुविधा दी जा रही है।
अगले तीन से चार महीनों तक ये बैंक ग्राहकों को नहीं इश्यू कर पाएगा क्रेडिट कार्ड, जानें वजह
हालांकि इसका लाभ लेने के लिए 6 महीने की बैंक खाते की स्टेटमेंट दिखाना जरूरी है। खास बात यह है कि एचडीएफसी बैंक अपनी इस स्कीम के लिए आवेदन करने वाले खुदरा विक्रेताओं से जमानत, व्यावसायिक वित्तीय और आयकर रिटर्न नहीं मांग जा रहा है।
हालांकि बैंक ने यह शर्त जरूर रखी है कि किसे कितना ओवरड्राफ्ट मिल सकता है। बैंक के मुताबिक 6 साल से कम समय से कार्यरत बिजनेस होल्डर्स को 7.5 लाख रुपये तो वहीं 10 लाख रुपये ओवरड्राफ्ट ऐसे बिजनेस होल्डर्स को दिया जाएगा जो कि 6 साल से ज्यादा समय के लिए बिजनेस कर रहे हैं।
SBI Yono App: नया नियम नहीं माना तो लेन-देन में आएगी रुकावट
मोबाइल बैंकिंग के लिए इस्तेमाल होनी वाली एसबीआई की योनो एप्लीकेशन पर ग्राहक सिर्फ उसी फोन से लॉन इन कर पाएंगे जिसका मोबाइल नंबर बैंक के साथ रजिस्टर्ड होगा। बैंक ने ऑनलाइन फ्रॉड के बढ़ते मामलों को देखते हुए योनो एप में यह नया अपग्रेड डाला है। इससे ग्राहकों को सुरक्षित बैंकिंग का अनुभव मिलेगा और वह ऑनलाइन फ्रॉड के शिकार होने से बचेंगे।

