एक मार्च से कई बैंक सेवा और अन्य चीजों में अहम फेरबदल होने जाएगा। इनका असर आपकी जेब से लेकर आपके वाहनों तक पड़ेगा। इन सेवाओं में फेरबदल का आपके लिए जानना चाहिए जरूरी है तो आइए जानते हैं कि क्या- क्या बदलने जाएगा है।
बदल जाएंगे फास्टैग के नियम: 29 फरवरी को फ्री में मिल रही फास्टटैग की सुविधा खत्म हो जाएगी। 1 मार्च से आपको इस सेवा के लिए पैसों का भुगतान करना होगा। गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने राजस्व बढ़ाने और सहूलियत के लिए 15 फरवरी से लेकर 29 फरवरी तक फास्टैग मुफ्त बांटने का फैसला किया था। हालांकि अब कल से यानी एक मार्च से आपको इसके लिए 100 रुपए देने होंगे।
HDFC का पुराना ऐप बंद: HDFC बैंक के ग्राहकों के लिए ध्यान देने वाली बात यह है कि आपके फोन में मौजूद पुराना HDFC ऐप बंद हो जाएगा। बैंक की तरफ से पहले ही इस बारे में सूचना जारी कर दी गई थी। अबतक प्ले स्टोर पर नए पुराने दोनों ऐप थे लेकिन एक मार्च से सिर्फ नया ऐप ही चलेगा।
SBI ग्राहकों के खाताधारकों के लिए जरूरी सूचना: एसबीआई ग्राहकों के लिए जरूरी सूचना यह है कि जिन ग्राहकों की केवाईसी पूरी नहीं हुई है। उनके लिए एक मार्च से रकम निकालनी मुश्किल होगी। बैंक ने कहा था कि जिन लोगों ने केवाईसी नहीं कराया है उनका खाता भी ब्लॉक कर दिया जाएगा।
महंगी होगी लॉटरी: एक मार्च से लॉटरी पर भी जीएसटी के नए नियम लागू होंगे। नए नियमों के अनुसार अब लॉटरी पर 28 प्रतिशत जीएसटी लगाया जाएगा। दिसंबर 2019 में जीएसटी काउंसिल ने फैसला किया था कि सभी राज्यों में सरकार द्वारा चलाई जा रही लॉटरी पर 28 फीसदी लॉटरी लगाई जाएगी। इस वजह से लॉटरी महंगी हो जाएगी।
नहीं निकलेंगे दो हजार के नोट: एक मार्च से दो हजार के नोट निकलने बंद हो जाएंगे। अगर किसी को दो हजार के नोट की जरूरत होगी तो वह बैंक जाकर ले सकेगा।
‘वॉव सैलरी डेज’ की घोषणा: Amazon ने अपने ‘वॉव सैलरी डेज’ सेल की घोषणा की है। एक मार्च से तीन मार्च तक यह ऑफर मिलेगा। इस सेल के दौरान ग्राहकों को कई प्रोडक्ट्स पर डील्स और डिस्काउंट्स मिलेंगे। सेल में AC-फ्रिज पर 40 प्रतिशत तक की छूट का फायदा मिलेगा।