देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक एचडीएफसी बैंक के ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है। एचडीएफसी बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की ब्याज दरों मे बढ़ोतरी की है। बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक 2 करोड़ रुपए से कम की जमा पर 0.05 से 0.10 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की गई है। बैंक ने बढ़ी हुई ब्याज दरें 14 फरवरी से ही लागू कर दी है।

इसके अलावा एचडीएफसी बैंक द्वारा 1 साल की एफडी पर ब्याज दर को 4.9 प्रतिशत से बढ़ाकर 5.0 प्रतिशत कर दिया है। इस तरह बैंक ने 0.10 प्रतिशत की ब्याज में बढ़ोतरी की है। जबकि 1 से 2 साल की एफडी पर ब्याज दर को 5 प्रतिशत और 2 से 3 साल की एफडी पर ब्याज दर को 5.2 प्रतिशत रखा है।

बैंक ने 5 साल तक की एफडी पर ब्याज दर में 0.05 प्रतिशत का बदलाव किया है। अब 3 से 5 साल की एफडी पर ब्याज दर 5.40 प्रतिशत से बढ़ाकर 5.45 प्रतिशत कर दी है। जबकि 5 से 10 साल की एफडी पर ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है। इस अवधि की एफडी पर बैंक के द्वारा 5.60 प्रतिशत की ब्याज दर दी जा रही है।

बजट से पहले एसबीआई ने भी बढ़ाई ब्याज दरें: बजट से पहले देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई ने भी एफडी पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी की थी। बैंक के द्वारा 1 साल से अधिक और 2 साल से कम की एफडी की ब्याज दर 5 प्रतिशत बढ़ाकर से 5.1 प्रतिशत कर दी गई है। इससे पहले अन्य सरकारी बैंकों सेंट्रल बैंक और यूको बैंक के द्वारा एफडी पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी की गई थी।

10 साल के न्यूनतम स्तर पर एफडी की ब्याज दरें:भारत में सीनियर सिटीजन का एक बड़ा हिस्सा बैंक एफडी से मिलने वाली ब्याज की रकम पर निर्भर है। पिछले 10 सालों में एफडी की ब्याज दरों में भारी गिरावट आई है। 2011 में जहां बुजुर्गों को अधिकतम 9.75 प्रतिशत की ब्याज मिल जाती थी। अब अधिकतम ब्याज दर 6 प्रतिशत पर आ गई है।

आरबीआई ने ब्याज दरों में नहीं किया बदलाव:आरबीआई ने 10 फरवरी को साल की पहली मॉनेटरी पॉलिसी का ऐलान किया था। नई मॉनेटरी पॉलिसी में आरबीआई ने ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया था। रेपो रेट को 4 प्रतिशत और रिवर्स रेपो रेट को 3.35 प्रतिशत पर बरकरार रखा था।