HDFC बैंक ने अपने वरिष्‍ठ नागरिक ग्राहकों को बड़ी राहत दी है। बैंक ने कोविड-19 के दौरान शुरू की गई सीनियर सिटीजन स्‍पेशल FD की डेडलाइन बढ़ा दी है। बैंक वरिष्ठ नागरिकों के लिए इन विशेष FD पर उच्च ब्याज दर देता रहेगा। अब यह समय सीमा 30 सितंबर 2022 तक कर दी गई है। आइए जानते हैं इस स्‍पेशल एफडी स्‍कीम के बारे में पूरी डिटेल।

इसे वरिष्ठ नागरिक देखभाल FD योजना भी कहा जाता है। कोरोना महामारी के दौरान इस विशेष FD को 18 मई 2020 को वरिष्‍ठ नागरिकों के निवेश के लिए शुरू किया गया था। गिरती ब्‍याज दरों के बीच यह योजना भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई), आईसीआईसीआई बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, एचडीएफसी बैंक आदि जैसे विभिन्न भारतीय बैंकों ने पेशकश की थी।

एचडीएफसी बैंक पर दी गई जानकारी के अनुसार, अगर कोई नागरिक 5 करोड़ रुपये का निवेश 1 दिन से 10 साल के लिए करता है तो उसे 30 सितंबर’2022 तक 0.25% का अतिरिक्त प्रीमियम दिया जाएगा, जो मौजूदा प्रीमियम के 0.50% से अधिक होगा। यानी कि 75 आधार अंक (बीपीएस) का लाभ होगा।

बैंक अपने ग्राहकों को इस स्‍पेशल एफडी पर 6.35% फीसद ब्‍याज दे रहा है। यानी कि अगर कोई वरिष्ठ नागरिक एचडीएफसी बैंक सीनियर सिटीजन केयर एफडी के तहत फिक्स्ड डिपॉजिट करता है, तो एफडी पर लागू ब्याज दर 6.35% होगी। ये दरें 14 फरवरी 2022 से लागू हैं।

बता दें कि कोविड-19 का प्रभाव अभी भी समाप्‍त नहीं हुआ है, जिस कारण से ब्‍याज दरों में बढ़ोतरी की गई है। यानी अगर कोई इस एफडी में निवेश के बारे में प्‍लानिंग कर रहा है तो वह 30 सितंबर से पहले निवेश कर सकता है।