Special Trains for Uttar Pradesh Bihar: आने वाले दीपावली और छठ पर्व के मौके पर एक बार फिर भारतीय रेलवे द्वारा फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों के संचालन का ऐलान किया गया है। रेलवे द्वारा चलाई जाने वाली ट्रेनें गुजरात, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, बिहार, पश्चिम बंगाल और राजस्थान में रहने वाले लोगों को सहूलियत देने का काम करेंगी। इस बार उत्तर रेलवे ने विभिन्न रूट पर स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। आइए आपको बताते हैं फेस्टिव स्पेशल ट्रेनों का रूट, टाइम, चलने की तारीख और स्टॉपेज सहित पूरी डिटेल…

09013 उधना-वाराणसी-छपरा स्पेशल ट्रेन (साप्ताहिक)

यह ट्रेन आने वाले पांच अक्टूबर से 30 नवंबर 2024 तक उधना रेलवे स्टेशन से हर शनिवार को चलेगी। उधना से इस ट्रेन के चलने का समय सुबह के सात बजे तय किया गया है। यह ट्रेन अगले दिन दोपहर में 13.25 बजे वाराणसी पहुंचेगी और शाम 19.30 बजे छपरा पहुंचेगी।

09014 छपरा-वाराणसी-उधना स्पेशल ट्रेन (साप्ताहिक)

यह ट्रेन छह अक्टूबर से 1 दिसंबर 2024 तक छपरा रेलवे स्टेशन से हर शनिवार रात 22.30 बजे चलेगी। ट्रेन अगले दिन तड़के 3.30 बजे वाराणसी और फिर अगले दिन सुबह 8.15 बजे उधना पहुंचेगी।

स्टॉपेज – ट्रेन संख्या 09013 और 09014 को अपने रूट पर भरूच जंक्शन, वडोदरा जंक्शन, गोधरा जंक्शन, रतलाम जंक्शन, उज्जैन जंक्शन, संत हिरदारामनगर, बीन, सागर, दमोह, कटनी, मुड़वारा, सतना जंक्शन, मानिकपुर जंक्शन, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, वाराणसी, औंडिहार जंक्शन, गाजीपुर सिटी और बलिया स्टेशन पर स्टॉपेज दिया गया है। इन दोनों ट्रेनों में एसी टू टियर, एसी थ्री टियर, स्लिपर क्लास और जनरल कोच हैं।

Festival Special Train 2024 List: रेलवे ने इन रूट्स पर स्पेशल ट्रेनें चलाने का किया ऐलान

09027 बांद्रा टर्मिनस- मालदा टाउन स्पेशल ट्रेन (साप्ताहिक)

कानपुर – बाराबंकी के रास्ते मालदा टाउन को जाने वाली यह स्पेशल ट्रेन दो अक्टूबर से 27 नवंबर तक हर बुधवार को बांद्रा टर्मिनस रेलवे स्टेशन से चलेगी। बांद्रा टर्मिनल से यह ट्रेन सुबह के ग्यारह बजे चलेगी और अगले दिन शाम को 16.50 बजे बाराबंकी पहुंचेगी। यहां से चलने के बाद यह ट्रेन अगले दिन 16.30 बजे पश्चिम बंगाल के मालदा टाउन पहुंचेगी।

09028 मालदा टाउन – बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन (साप्ताहिक)

यह स्पेशल ट्रेन पांच अक्टूबर से 30 नवंबर 2024 तक हर शनिवार को मालदा रेलवे स्टेशन से शाम 17.30 बजे अपने सफर की शुरुआत करेगी। रविवार को यह ट्रेन दोपहर 14.55 बजे बाराबंकी पहुंचेगी और सोमवार शाम 18.15 बजे अपने अंतिम स्टेशन बांद्रा टर्मिनस पर पहुंचेगी।

स्टॉपेज – इन दोनों स्पेशल ट्रेनों 09027 / 09028 को अपने रूट पर बोरीवली, वापी, सूरत, भरूच जंक्शन, वडोदरा जंक्शन, गोधरा जंक्शन, रतलाम जंक्शन, कोटा जंक्शन, सवाई माधओपुर जंक्शन, गंगापुर सिटी, बयान जंक्शन, आगरा फोर्ट, टूंडला जंक्शन, इटावा जंक्शन, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ ऐशबाग, बाराबंकी जंक्शन, गोडा जंक्शन, बस्ती, गोरखपुर जंक्शन, नरकटियागंज जंक्शन, बापूधाम मोतिहारी, मुजफ्फरनगर जंक्शन, समस्तीपुर जंक्शन, बरौनी जंक्शन, किऊल जंक्शन, अभयपुर जंक्शन, जमालपुर जंक्शन, सुलतानगंज जंक्शन, कहलगांव जंक्शन, साहिबगंज जंक्शन, बड़हरवा जंक्शन और न्यू फरक्का जंक्शन रेलवे स्टेशनों पर स्टॉप दिया गया है। इन ट्रेनों में एसी थ्री टियर, स्लिपर और जनरल कोच हैं।

Railway News: पश्चिम रेलवे ने इस रूट पर शुरू की स्पेशल ट्रेन, आज से टिकट बुकिंग शुरू, चेक करें स्टॉपेज और टाइमिंग

09031 बांद्रा टर्मिनस – गोरखपुर स्पेशल ट्रेन (साप्ताहिक)

यह स्पेशल ट्रेन तीन अक्टूबर 2024 से 28 नवंबर 2024 के बीच बांद्रा टर्मिनस रेलवे स्टेशन से हर गुरुवार को दोपहर 12.15 बजे चलेगी और दहानू रोड, लखनऊ के रास्ते अगले दिन रात नौ बजे गोरखपुर पहुंचेगी।

09032 गोरखपुर – दहानू रोड स्पेशल ट्रेन (साप्ताहिक)

गोरखपुर रेलवे स्टेशन से यह स्पेशल ट्रेन पांच अक्टूबर से 30 नवंबर 2024 के बीच हर शनिवार को सुबह चार बजे चलेगी और अगले दिन दोपहर 12.25 बजे दहानू रोड पहुंचेगी।

स्टॉपेज- अपने रूट पर ये दोनों स्पेशल ट्रेनें 09031 / 09032 – वापी, वलसाड, उधना, भरूच जंक्शन, वोडदरा, गोधरा, रतलाम जंक्शन, उज्जैन, संत हिरदाराम नगर, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, बाराबंकी, गोंडा जंक्शन, मनकापुर जंक्शन, बस्ती जंक्शन और खलीलाबाद रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी। 09031 बांद्रा टर्मिनस – गोरखपुर स्पेशल ट्रेन को बोरीवली और पालघर रेलवे स्टेशनों पर भी स्टॉपेज दिया गया है। इन दोनों ट्रेनों में एसी थ्री टियर, स्लिपर और जनरल कोच हैं।

09421 साबरमती – सीतामढ़ी स्पेशल ट्रेन (साप्ताहिक)

यह स्पेशल ट्रेन साबरमती रेलवे स्टेशन से पांच अक्टूबर 2024 से 30 नवंबर 2024 के बीच हर शनिवार को चलेगी। साबरमती से यह ट्रेन शाम 19.45 बजे चलेगी और अगले दिन शाम 18.30 बजे लखनऊ और फिर दूसरे सुबह 8.30 बजे सीतामढ़ी पहुंचेगी।

09422 सीतामढ़ी- साबरमती बीजी स्पेशल ट्रेन (साप्ताहिक)

इस स्पेशल ट्रेन का संचालन सात अक्टूबर से 2 दिसंबर 2024 के बीच हर सोमवार को सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन से शाम चार बजे किया जाएगा। यह ट्रेन अगले दिन सुबह छह बजे लखनऊ और फिर करीब चौबीस घंटे बाद साबरमती रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।

स्टॉपेज- इन दोनों ट्रेनों 09421 / 09422 को अपने रूट पर महेसाना जंक्शन, पालनपुर जंक्शन, आबूरोड, फालना, मारवाड जंक्शन, ब्यावर, अजमेर, किशनगढ़, जयपुर, बांदीकुई जंक्शन, भरतपुर जंक्शन, अहमदाबाद जंक्शन, आगरा फोर्ट,  टुंडला जंक्शन, इटावा जंक्शन, कानपुर सेंट्रल, उन्नाव जंक्शन, लखनऊ, बाराबंकी, गोंडा, बस्ती, खलीलाबाद, गोरखपुर, सिसवा बाजार, नरकटियागंज जंक्शन और रक्सौल जंक्शन रेलवे स्टेशनों पर स्टॉपेज दिए गए हैं।