Digital Life Certificate Campaign: पेंशनर्स के लिए नवंबर का महीना महत्वपूर्ण होता है। केंद्र और राज्य सरकार से हर महीने मिलने वाली पेंशन पाने के लिए नवंबर के महीने में पेंशनर्स को अपना लाइफ सर्टिफिकेट जमा करना होता है। पेंशनर्स को यह सर्टिफिकेट 1 नवंबर से 30 नवंबर के बीच जमा करना होता है। इसी बीच, उत्तर रेलवे ने पेंशनभोगियों की परेशानियों को कम करने के लिए डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट कैंपेन 3.0 शुरू किया है। इस अभियान के तहत नवंबर 2024 तक रेलवे स्टेशनों, हेडक्वाटर्स ऑफिस, डिविजनल ऑफिस और रेल वर्कशॉप समेत कई जगहों पर शिविर लगाए जा रहे हैं।

किन-किन जगहों पर लगेंगे शिविर

अब शिविरों पर गौर किया जाए तो कुरुक्षेत्र रेलवे स्टेशन पर कल यानी 22 नवंबर को उत्तर रेलवे सुबह 11 बजे शिविर आयोजित करेगा। यहां पर भी पेंशनर्स लाइफ सर्टिफिकेट को जमा कर सकते हैं। वहीं इससे पहले भी उत्तर रेलवे कई जगहों पर कैंप आयोजित कर चुका है। इसमें गाजियाबाद, रोहतक, तुगलकाबाद, गुड़गांव, पानीपत और जींद का नाम शामिल है।

डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने के लिए कुछ आसान स्टेप्स

पेंशनर को ऑनलाइन लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने के लिए सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से Aadhaar Face RD डाउनलोड करें। UIDAI का यह ऐप जीवन प्रमाण एप्लिकेशन के लिए बैक-एंड प्रोसेस को सपोर्ट करता है। इसमें एक बात का यह खास ध्यान दें कि आधार फेस आरडी ऐप का लेटेस्ट सपोर्टेड वर्जन ही डाउनलोड करना है।

UP Matrabhumi Yojana: क्या आप भी करना चाहते हैं अपने गांव का विकास? मातृ भूमि योजना आपके सपनों को करेगी साकार

अब सबसे पहले जीवन प्रमाण ऐप को खोलें। इसके बाद आपको ‘ऑपरेटर ऑथेंटिकेशन’ पेज पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा। अगले स्टेप में अपने आधार कार्ड का नंबर, फोन नंबर और ईमेल एड्रेस भरें। इसके बाद चेकबॉक्स पर मार्क करें और फिर सब्मिट के बटन पर क्लिक कर दें। आपको अपने फोन नंबर और ईमेल पर एक ओटीपी आएगा। इसके बाद अगले स्टेप में ओटीपी को दर्ज करें। ऑथेंटिफिकेशन पूरा होने के बाद में आपको आधार कार्ड में जो आपका नाम है वही दर्ज करने के लिए कहा जाएगा। अगले स्टेप में ऐप आपके चेहरे को स्कैन करने के लिए फोन के कैमरे का एक्सेस मांगेगा। फेस स्कैन करने के बाद आप पेंशनर ऑथेंटिकेशन पेज पर पहुंच जाएंगे।

अगले स्टेप में आपका नाम, टाइप ऑफ पेंशन , PPO नंबर, पेंशन अकाउंट नंबर जैसी डिटेल मांगी जाएगी और इन सभी को ध्यान से भरें। इसके बाद में अब अपनी डिसबर्सिंग एजेंसी (Disbursing agency) को चुनें। सभी डिटेल को वेरीफाई करने के बाद फॉर्म को जमा करें। आपको पेंशनर वेरिफिकेशन के लिए सेकंड फेस स्कैन करने के लिए भी कहा जाएगा। अगले स्टेप में जब स्कैन पूरा हो जाएगा तो आपके डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट सबमिट होने का कन्फर्मेशन आ जाएगा।