New Bajaj CT110X: भारतीय बाजार में बेहतर माइलेज देने वाली बाइक्स की काफी डिमांड रहती है। यही वजह है कि टू-व्हीलर निर्माता कंपनियां कम फ्यूल खर्च में ज्यादा से ज्यादा माइलेज देने वाला इंजन डिजाइन करती हैं। अगर आप एक ऐसी बाइक की तलाश में हैं जो कि प्रति लीटर पेट्रोल पर 70 किलो मीटर तक की माइलेज दे सके तो हाल में लॉन्च हुई नई Bajaj CT110X खरीद सकते हैं। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 55,494 रुपए है।
इस बाइक में 10 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है, ऐसे में फुल टैंक करने पर आपको 700 किलो मीटर तक का माइलेज मिलेगा। मौजूदा मॉडल की तुलना में यह बाइक 1,612 रुपए ज्यादा महंगी है। लेकिन इसमें कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं।
यह बाइक चार स्पीड गियर बॉक्स के साथ आती है। इस बाइक में 17 इंच साइज के फ्रंट और रियर टायर लगे हैं। 170एमएम की ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ आने वाली इस बाइक में आपको 115 सीसी कैपसिटी वाला DTS-i इंजन मिलेगा।
इस बाइक में आपको, टैंक पैड्स, आकर्षक मडगार्ड्स, मोटे क्रैश गार्ड, राउंड हेडलैंप, फ्लाइस्क्रिन और एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स मिलेंगे।
वहीं खास बात यह है कि पीछे की तरफ कैरियर ग्रिल दिया गया है जो कि 7 किलो ग्राम का वजन उठाने में सक्षम है। देशभर के बालाजी ऑटो डीलरशिप पर यह बाइक उपलब्ध है। यह इंजन 8.6PS की अधिकतम पॉवर और 9.81Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।