किसानों को राहत देते हुए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना शुरू की गई है। देश के किसानों को फायदा हो रहा है। इसी के मद्देनजर अब किसानों की दसवीं किस्त आने वाली है। लेकिन उससे पहले कुछ ऐसी गड़बड़ी सामने आई है, जिसके सही नहीं होने पर पीएम किसान योजना की अगली किस्त आना संभव नहीं है। हालाकि इसके लिए परेशान होने की आवश्यकता नहीं है, हम आपको वह तरीका बताएंगे जिससे इस गलती को सुधार सकेंगे। यह प्रक्रिया जानने से पहले जान लेते हैं कि क्या गड़बड़ी हुई है।
दरअसल, प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के अंतर्गत कृषि विभाग द्वारा केंद्र सरकार को भेजे गए कुछ सत्यापित आवेदनों में PFMS ने रुपये खाते में भेजने से पहले कुछ गलतियां पाई हैं। जिस कारण से रुपयों को किसानों के खातों में भेजने को लेकर समस्या सामने आई है। इस वजह से केंद्र सरकार द्वारा इन फॉर्म को फिर से सुधार के लिए वापस भेज दिया है। बता दें कि PM Kisan Samman Nidhi Yojna के तहत लाखों किसानों के फार्म में गड़बड़ी पाई गई है।
ये गलतियां पाई गईं हैं
-किसान का नाम “ENGLISH” में होना जरूरी है- जिन किसान का नाम आवेदन में “HINDI” में है, उन्हें सही करना होगा।
• आवेदन में आवेदक का नाम और बैंक अकाउंट में आवेदक का नाम अलग- अलग होना। इसके लिए किसान को अपने बैंक शाखा जा कर बैंक में अपना नाम आधार और आवेदन में दिये गए नाम के अनुरूप करना होगा।
• बैंक का IFSC कोड लिखने में गलती करने वाले फॉर्म का सुधार करना होगा।
• बैंक अकाउंट नंबर एंटर करते समय कई गतियां मिली हैं।
• कई फॉर्म में तो गांव के नाम में भी गलती मिली है।
इसके तहत यह भी जानकारी दी गई है कि फॉर्म में सुधार करते वक्त आधार के अनुसार ही पता, नाम व अन्य जरुरी जानकारियां होनी चाहिए। नहीं तो आपका फॉर्म फिर से रिजेक्ट हो सकता है और आपको दोबारा इस काम को करना पड़ सकता है।
यह भी पढ़ें: Indian Railways News: भारतीय रेलवे ने दी लोगों को बड़ी राहत, त्योहारों के मद्देनजर आज व कल से चलेगीं सैकड़ों स्पेशल ट्रेनें; देखें डिटेल
कैसे करें सुधार
पीएम किसान योजना के तहत गड़बड़ी हुए फॉर्म को आप पीएम किसान योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर सुधार सकते हैं। साथ ही अपने गांव के प्रधान व ग्राम अधिकारी से संपर्क करके फॉर्म संबंधी गड़बड़ हुई व्यवस्था को सुधार सकते हैं।