E-Pass Website: कोरोना संकट और लॉकडाउन के चलते आम जनता को राहत देने के लिए सरकार ने e-Pass के लिए नई वेबसाइट लॉन्च कर दी है। इस वेबसाइट के जरिए 17 राज्यों के ई-पास के लिए अप्लाई किया जा सकता है। लॉकडाउन के चलते एक राज्य से दूसरे राज्य जाने पर प्रतिबंध है।
ऐसे में वही व्यक्ति एक राज्य से दूसरे राज्य जा सकते हैं जिनके पास ई-पास है। सरकार नागरिकों को लॉकडाउन के दौरान ई-पास दे रही हैं। जिसे दिखाकर वे यात्रा कर सकते हैं। हालांकि इसके लिए कोई ठोस वजह होनी चाहिए और अगर आपकी परेशानी या जरूरत शर्तों के मुताबिक रहती है तो आपको पास जारी कर दिया जाता है। यानी कि इसे कोई इनडिविजुअल मेडिकल इमरजेंसी की दशा में या कोई कर्मचारी आर्गनाइजेशन के काम की वजह से अप्लाई कर सकता है।
अगर आपको भी ई-पास की जरूरत है तो आप नई वेबसाइट https://serviceonline.gov.in/epass/ पर जाकर विजिट कर सकते हैं। इस लिंक पर विजिट करते ही होम पेज पर आपक ‘ई-पास के लिए अप्लाई करें’ और ‘अपनी एप्लीकेशन को ट्रैक करें’ विकल्प नजर आएंगे। अगर आप ई-पास के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो पहले विकल्प को चुनें और अगर अप्लाई कर चुके हैं तो ट्रैकिंग के लिए दूसरे विकल्प को।
इस वेबसाइट को ई-पास के आवेदन को आसान बनाने के लिए किया गया है। मान लीजिए अगर किसी को नोएडा के लिए ई-पास चाहिए तो उन्हें उत्तर प्रदेश और फिर सेलेक्ट बॉक्स में नोएडा सेलेक्ट करना होगा। इसके बाद आपको वेबसाइट पर उत्तर प्रदेश ई-पास वेबसाइट के लिए हाईपरलिंक दिखाई देगा। इस हाईपरलिंक पर जाकर संबंधति राज्य के पोर्टल पर आप ई-पास के लिए आप कर सकेंगे।

