भारतीय बाजार में कई इंश्योरेंस कंपनियां हैं जो ग्राहकों को पेंशन प्लान ऑफर कर रही हैं। पेंशन पॉलिसी से लोगों को निवेश करने और अपनी बचत के बदले बेहतर रिटर्न पाने का अवसर मिलता है। अगर आप बिना जोखिम के निवेश की प्लानिंग कर रहे हैं तो लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (एलआईसी) की ‘जीवन अक्षय’ पॉलिसी में निवेश कर सकते हैं।
इस पॉलिसी में आप एकमुश्त निवेश के बाद हर महीने जीवनभर के लिए फिक्सड पेंशन पा सकते हैं। आप कितनी पेंशन के हकदार होंगे यह आपके कुल निवेश पर निर्भर करता है। निवेश के अगले महीने से पॉलिसीधारक को पेंशन लाभ दिया जाता है।
इस पॉलिसी की खासियत यह है कि पेंशन पाने के 10 अलग-अलग विकल्प मौजूद हैं। इनमें से एक विकल्प ‘Annuity payable for life at a uniform rate’ (प्रति महीने पेंशन विकल्प ‘A’) का भी होता है। अगर पॉलिसीाधारक इस विकल्प को चुनता है तो उसे निवेश के तुरंत बाद ही निश्चित पेंशन अमाउंट बैंक खाते में ट्रांसफर होने लगता है।
अगर आप इस पॉलिसी में एकमुश्त 10 लाख रुपये का निवेश करेंगे तो हर साल 61 हजार रुपये तक की पेंशन हासिल कर सकते हैं। इस उदाहरण इस तरह समझ सकते हैं:-
उम्र: 40
सम एश्योर्ड: 10,00,000
एकमुश्त प्रीमियम: 10,18,000
पेंशन:
वार्षिक: 61250
अर्धवार्षिक: 30125
तिमाही: 14925
मंथली: 4946
उपरोक्त कैल्कुलेशन के मुताबिक, अगर कोई 40 वर्षीय व्यक्ति पेंशन पाने के लिए विकल्प ‘A’ को चुनता है और साथ ही वह 10,00,000 रुपये के सम एश्योर्ड विकल्प को चुनता है तो उसे 10,18,000 रुपये का प्रीमियम एकबार में भरना होगा। इस निवेश के बाद उसे प्रति माह 4,946 रुपये की पेंशन मिलना शुरू हो जाएगी।
ये हैं पॉलिसी की शर्तें:-
– 30 से 85 साल का कोई भी भारतीय व्यक्ति निवेश कर सकता है
– वार्षिक, अर्धवार्षिक, तिमाही और मासिक आधार पर पेंशन
– पॉलिसी जारी करने की तारीख से 3 महीने बाद लोन सुविधा
– एक परिवार के कोई भी दो सदस्य इसमें ज्वाइंट एन्यूटी ले सकते हैं।
– न्यूनतम सालाना पेंशन 12 हजार रुपये तय की गई है
– न्यूनतम एक लाख रुपये का एकमुश्त निवेश अनिवार्य
– अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं

