UP News: पूरे देश में उज्जवला योजना के तहत जरूरतमंद लोगों को एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में रियायतें मिलती हैं लेकिन अब उत्तर प्रदेश के एक जिले के करीब 2.82 लाख लोगों को मुफ्त एलपीजी सिलेंडर का लाभ मिलने वाला है। ये शहर कोई और नहीं बल्कि गोरखपुर है। लाभार्थियों को मुफ्त सिलेंडर देने के लिए हुई तैयारियों को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने समीक्षा बैठक में अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए।
लोकल रिपोर्ट्स के मुताबिक सीएम योगी आदित्यनाथ ने पिछले मंगलवार को हुई समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए। इसके चलते प्रशासन ने गैस एजेंसी वालों के साथ मिलकर योजना को सफल बनाने की तैयारी कर ली है। हालांकि इसको लेकर अभी कोई गाइडलाइन नहीं आई है।
2.82 लाख है गोरखपुर में लाभार्थी
रिपोर्ट्स के मुताबिक, गोरखपुर में 2.82 लाख उज्जवला गैस के लाभार्थी है। उन्हें दिवाली से पहले एक सिलेंडर देने का निर्देश दिया गया है। इन्हें पहले खुद रुपये देकर सिलेंडर खरीदना होगा, जिसके बाद बैंक में सिलेंडर की कीमत डीबीटी के माध्यम से भेजा जाएगा हालांकि जिन लाभार्थियों का कार्ड कंप्लीट नहीं है, उनको लेकर अभी कोई गाइडनलाइन नहीं जारी की गई है।
1 लाख से ज्यादा का नहीं कंप्लीट KYC
उज्जवला के लाभार्थियों को लेकर ध्यान देने वाली बात यह भी है कि 2.82 लाख उज्जवला लाभार्थियों में से करीब एक लाख का अभी तक कोई केवाईसी ही नहीं हुआ है, जिसके चलते एजेंसी मालिकों द्वारा लाभार्थियों को यह कहा जा रहा है कि वे अपना केवाईसी करा लें, वरना उन्हें मुफ्त एलपीजी सिलेंडर वाली योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने इसको लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि लाभार्थियों तक इस योजना का लाभ पहुंचाएं। वहीं इस योजना को लेकर गोरखपुर के जिला आपूर्ति अधिकारी रामेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि दिवाली में फ्री सिलेंडर देने वाली योजना की सारी तैयारियां कंप्लीट हो चुकी है शासन द्वारा आदेश के आधार पर लाभार्थियों को सिलेंडर दिए जाएंगे।
आपूर्ति करने वाले अधिकारी द्वारा कहा गया कि अभी इसको लेकर कोई स्पष्ट गाइडलाइन सामने नहीं आई है। उन्होंने कहा कि जो भी गाइडलाइन आएगी, उसके आधार पर ही एलपीजी का वितरण होगा।