समुद्र की लहरों का आनंद लेने के लिए भारत की पहली स्वदेशी लग्जरी Cruise Liner सेवा शुरू की गई है। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) द्वारा संचालित की जा रही इस सेवा की बुकिंग IRCTC पोर्टल पर की जा सकती है।
यहां घूम सकते हैं यात्री: इस क्रूज के जरिए यात्री गोवा, दीव, कोच्चि, लक्षद्वीप और श्रीलंका के पर्यटक स्थलों पर घूम सकेंगे।
क्रूज पर मिलने वाली सुविधाएं: इस क्रूज पर पर्यटकों को रेस्टोरेंट, बार, स्विमिंग पूल, ओपन सिनेमा और थिएटर की सुविधा भी मिलेगी। बच्चों के लिए किड्स एरिया और कई मनोरंजक एक्टिविटीज का इंतजाम भी है।
कोरोना महामारी के मद्देनजर क्रूज पर कोविड-19 प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करना होगा। इन नियमों के चलते क्रूज पर लोगों की संख्या को भी सीमित रखा गया है। इमरेंजसी के लिए क्रूज पर मेडिकल सुविधाएं भी उपलब्ध हैं।
बुकिंग: इच्छुक यात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com पर अपनी बुकिंग करा सकते हैं। हालांकि अभी शुरुआत में क्रूज का बेस स्टेशन मुंबई होगा जिसे साल 2022 में चेन्नई शिफ्ट कर दिया जाएगा। बेस स्टेशन शिफ्ट होने के बाद यात्री श्रीलंका के कोलंबो, गाले, त्रिकोनमाली और जाफना भी जा सकेंगे।
ऐ
बुकिंग का तरीका:
आपको बुकिंग के लिए सबसे पहले www.irctctourism.com पर जाना होगा
होम पेज पर दिख रहे क्रूज पर क्लिक करना होगा
इसके बाद अपने घूमने वाले स्थान और जाने की तारीख को चुनें
आप अपनी यात्रा प्रस्थान अवधि चुनें
वेबसाइट पर आपको यात्रा का विवरण दिखेगा, जैसे किराया, क्रूज की डिटेल दिखेगी
अपना शेड्यूल देखने के लिए आपको Itinerary Details पर क्लिक करना होगा