Fathers Day 2020: पूरे विश्व में आज ‘फादर्स डे’ सेलिब्रिट किया जा रहा है। इस दिन बच्चे अपने पिता को स्पेशल फील करवाते हैं। इसबार फादर्स डे कोरोना महामारी के बीच मनाया जा रहा है। ऐसे में अगर आप अपने पिता को इस खास मौके पर कोई गिफ्ट देने की सोच रहे हैं तो आप Covid-19 इंश्योरेंस कवर का ‘गिफ्ट’ दे सकते हैं। इंश्योरेंस कवर देकर आप उन्हें मुसीबत के समय वित्तीय तौर पर मजबूती देंगे।
ये गिफ्ट आप इसलिए दें सकते हैं क्योंकि जिस तरह हमारे देश में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं और अस्पताल मन मुताबिक इसके ईलाज के पैसे वसुल रहे हैं वह चौंकाने वाला है। ऐसे में बेहतर कल के लिए एक अच्छा हेल्थ इंश्योरेंस या क्रिटिकल इलनेस इंश्योरेंस प्लान लेना आज के टाइम में जरूरी हो चला है। अब सवाल यह है कि आप को कौन सा Covid-19 इंश्योरेंस कवर लेना चाहिए?
देश की अग्रणी डिजिटल पेमेंट प्लेटफार्मों में से एक PhonePe ने कोरोनावायरस के लिए बीमा पॉलिसी शुरू की है। बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस के साथ मिलकर ‘कोरोना केयर ’ बीमा पॉलिसी शुरू की है। इस पॉलिसी की कीमत 156 रुपये है और यह 55 साल से कम उम्र के व्यक्ति के लिए 50,000 रुपये का बीमा कवर देगी। बीमा की यह राशि उन अस्पतालों के लिए लागू है जो COVID-19 के लिए उपचार के लिए लिस्टेड हैं। पॉलिसी में अस्पताल में भर्ती होने के 30 दिनों के पहले का खर्च और पोस्ट-केयर मेडिकल उपचार शामिल है।
आईसीआईसीआई लोम्बार्ड भी इंश्योरेंस कवर मुहैया करवाया है। कंपनी के मुताबिक किसी भी सरकारी अधिकृत केंद्र पर कोरोना टेस्ट के पॉजिटिव आने पर पूरे अमाउंट का पेमेंट किया जाएगा। प्लान के मुताबिक अगर जैसे ही मरीज में कोरोना के संक्रमण का पता लगेगा तो उसे पॉलिसी की अवधि के दौरान बीमा की राशि एकमुश्त प्रदान की जाएगी। एक साल के टेन्योर वाली इस पॉलिसी में शुरुआती 14 दिन वेटिंग पीरियड के तौर पर तय किए गए हैं।
कोरोना के इलाज के खर्च से बचने के लिए आप 499 रुपये चुका कर इंश्योरेंस करवा सकते हैं। Clinikk Healthcare ने कोरोना के इलाज के लिए यह प्लान लॉन्च किया है। प्लान के तहत कोरोना संक्रमित पीड़ितों और उनके परिजनों को 360 डिग्री कवरेज की सुविधा दी जा रही है। इस प्लान के तहत संक्रमण से जुड़ी तमाम चीजों का इलाज का खर्च मुहैया करवाया जा रहा है।