दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मंगलवार को दिल्ली सचिवालय में आयुष्मान आरोग्य मंदिर का उद्घाटन किया। इस दौरान 33 आयुष्मान सेंटर्स राजधानी को सौंपे गए। दिल्ली के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने बुध बाजार रोड, चौखंडी में आयुष्मान आरोग्य मंदिर का उद्घाटन किया। इसी तरह दिल्ली सरकार के कई मंत्रियों ने अलग-अलग जगहों पर इन केंद्रों का उद्घाटन किया। इन सेंटर्स पर टीबी नियंत्रण, तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम, टीकाकरण, मातृ और शिशु स्वास्थ्य सेवाएं सहित कई फ्री सर्विस शामिल हैं।

आयुष्मान आरोग्य मंदिर के उद्घाटन के दौरान मंगलवार को सीएम रेखा गुप्ता ने कहा, “पांच साल पहले केंद्र सरकार ने दिल्ली सरकार को 2400 करोड़ रुपये दिए थे और उन्हें बेहतर स्वास्थ्य ढांचा उपलब्ध कराने और जगह-जगह जन आरोग्य मंदिर खोलने और दिल्ली के लोगों को मुफ्त जांच की सुविधा देने का निर्देश दिया था लेकिन पिछली सरकार ने उस दिशा में काम नहीं किया। जब हम सत्ता में आए तो हमने इस दिशा में काम किया। नतीजतन, आज दिल्ली में 33 आयुष्मान आरोग्य मंदिर और 17 जन औषधि केंद्रों का उद्घाटन किया गया है।” सीएम ने कहा कि हमारा अगला लक्ष्य है कि 964 और केंद्रों को अपग्रेड कर हर गली, हर कॉलोनी तक सस्ती, सुलभ और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं पहुँचाई जाएं।

दिल्ली में 33 आयुष्मान आरोग्य मंदिर का लोकार्पण

वहीं, इस दौरान दिल्ली के कैबिनेट मिनिस्टर प्रवेश वर्मा ने कहा, “आज दिल्ली में स्वास्थ्य क्रांति का ऐतिहासिक दिवस है। दिल्ली में 33 आयुष्मान आरोग्य मंदिर और 17 नए जनऔषधि केंद्रों का लोकार्पण सिर्फ 100 दिनों में- यह केंद्र सरकार की संकल्पशक्ति और दिल्ली सरकार की कार्यशक्ति का जीवंत प्रमाण है। आज मैंने नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र के बाबर रोड और मेरी धर्मपत्नी स्वाति सिंह ने सरोजिनी नगर में स्थानीय जनता की उपस्थिति में आयुष्मान आरोग्य मंदिरों का लोकार्पण किया। इन आरोग्य मंदिरों में जांच से लेकर इलाज तक, दवा से लेकर डॉक्टर की सलाह तक हर सेवा निशुल्क और सम्मानजनक ढंग से उपलब्ध होगी।

इस तारीख से आएगा फास्टैग आधारित वार्षिक पास

आइए जानते हैं इन केंद्रों पर क्या-क्या सुविधाएं उपलब्ध होंगी। हर आयुष्मान आरोग्य मंदिर में मुफ्त इलाज और सस्ती दवाएं मिलेंगी।

निशुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं
106 ज़रूरी दवाइया बिल्कुल मुफ्त
हीमोग्लोबिन, मलेरिया, टाइफाइड और ऐसी 14 बीमारियों के टेस्ट, इन-हाउस उपलब्ध
LFT, KFT, थैलेसीमिया स्क्रीनिंग और ऐसे 79 विशेष टेस्ट भी उपलब्ध

बीमारियां होने से पहले ही उन्हें रोकने की हर मुमकिन कोशिश के लिए
हर सोमवार और गुरुवार को फ्री योग सत्र ब्रेस्ट, ओरल, सर्वाइकल, लंग, प्रोस्टेट कैंसर की विस्तृत स्क्रीनिंग
टीकाकरण, परिवार नियोजन, पोषण परामर्श के साथ माता और बच्चों की देखभाल

आयुष्मान केंद्रों पर मिलने वाली आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाओं में (IPHS-2022 मानकों के अनुरूप)
नर्सिंग मदर्स के लिए प्राइवेट ब्रेस्टफीडिंग और देखभाल कक्ष
हर केंद्र पर इमरजेंसी ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध
जन औषधि केंद्र पर बाजार मूल्य से 50% से 80% कम दाम पर 2,047 दबाएं और 300 सर्जिकल उत्पाद उपलब्ध। साथ ही डिजिटल हेल्थ रिकॉर्ड्स, आपातकालीन ऑक्सीजन, मातृ-शिशु कक्ष और अत्याधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर से ये केंद्र सुसज्जित होंगे। पढ़ें- देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों के लेटेस्ट अपडेट्स