Etawah-Hardoi Expressway: इटावा को हरदोई से जोड़ने वाले प्रस्तावित एक्सप्रेस-वे पर UPEIDA ने काम तेज कर दिया है। इस एक्सप्रेस-वे के निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण का काम तेज हो गया है। यूपी सरकार द्वारा कुछ समय पहले मंजूर किए गए इटावा – हरदोई एक्सप्रेस-वे के निर्माण में करीब 6,600 रुपये खर्च होने का अनुमान है।
कुछ दिनों में खुलेगा गंगा एक्सप्रेस-वे: यूपी के पास फिलहाल 15 एक्सप्रेस वे हैं और कुछ ही दिनों यूपी का सबसे लंबा गंगा एक्सप्रेस वे भी वाहनों के लिए खुलने वाला है। यह एक्सप्रेस-वे करीब 594 किलोमीटर लंबा है, इसे 302 किलोमीटर लंबे आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे से कनेक्ट किया जाएगा। प्रदेश के इन हाइटेक एक्सप्रेस वे को कनेक्ट करने का काम इटावा-हरदोई लिंक एक्सप्रेस-वे करेगा।
किन शहरों को जोड़ेगा एक्सप्रेस वे?
इस नए एक्सप्रेस वे के जरिए इटावा, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, शाहजहांपुर और हरदोई जुड़ सकेंगे। इस लिंक एक्सप्रेस वे के बनने के बाद पूर्वांचल से लेकर पश्चिम तक के लोगों के लिए आवागमन बेहद ही आसान हो जाएगा। इतना ही नहीं, इन जिलों के आस पास के छोटे-बड़े जिलों को भी इसका फायदा मिलेगा।
शुरू हो गई है निर्माण की तैयारियां
जानकारी के मुताबिक, इटावा के कुदरैल गांव में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे को जोड़ने वाले बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे और गंगा एक्सप्रेस-वे से जोड़ने के लिए इस लिंक एक्सप्रेस-वे का निर्माण शुरू हो चुका है। इसका निर्माण करने को लेकर शासन की ओर से स्वीकृति मिलने के बाद UPEIDA ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।
कब शुरू होगा दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे? यहां जानिए तारीख
8 लेन तक का बन जाएगा एक्सप्रेस वे
जानकारी के मुताबिक इस एक्सप्रेस-वे में इटावा के 3, कन्नौज के 2 और मैनपुरी के 29 गांव, फर्रुखाबाद के 35 गांव, शाहजहांपुर के 2 और हरदोई के 4 गांव जुड़ेंगे। फिलहाल, यह एक्सप्रेस-वे 6 लेन का बनाया जाएगा लेकिन इसका आकार ऐसा होगा कि इसे बाद में 8 लेन का भी किया जा सकेगा।
ग्रामीणों को भी होगा फायदा
हरदोई-इटावा लिंक एक्सप्रेसवे का शाहजहांपुर, सीतापुर, लखीमपुर खीरी के साथ नेपाल सीमा से सटे हुए जिले को लोग बुंदेलखंड क्षेत्र के जिलों को जाने के लिए इस एक्सप्रेसवे का उपयोग करेंगे।
आगरा एवं गंगा एक्सप्रेसवे के यात्री भी इस लिंक एक्सप्रेसवे का उपयोग कर सकेंगे। एक्सप्रेसवे बनने के साथ गंभीरी, रामगंगा, गंगा नदियों पर बनने वाले पुल से स्थानीय लोगों को भी फायदा होगा।