कर्मचारी भविष्‍य निधि खाता कर्मचारियों को उनकी सैलरी से निश्चित राशि की कटौती कर हर महीने उच्‍च ब्‍याज का लाभ देती है। फरवरी 2022 के दौरान ईपीएफओ के तहत 14 लाख मेंबर जुड चुके हैं, जो एक साल पहले इसी महीने में नामांकित 12.37 लाख कर्मचारियों से 4 प्रतिशत अधिक थे। यह जानकारी पिछले महीने लेबर मिनिस्‍ट्री की ओर से स्‍टेटमेंट जारी कर दी गई थी, वहीं संभावना है कि इस साल कर्मचारियों का पीएफ ब्‍याज जल्‍द ही खाते में भेजा जाएगा।

देश के सभी कर्मचारियों का कर्मचारी भविष्य निधि संगठन में खाता खोला जाता है, जो उनके रिटायमेंट के बाद आय के स्रोत के रूप में कार्य करता है। हर महीने, कर्मचारी के वेतन से एक निश्चित राशि काटी जाती है और वह उनके खाते में जमा हो जाती है। EPFO ने हाल ही में कर्मचारियों के ब्‍याज दर में भी कटौती की थी और अब 8.5 फीसदी सालाना ब्‍याज के दर से उनके खाते में पैसा जल्‍द ही क्रेडिट किया जाएगा।

ऐसे में जरूरी है कि आप अपने खाते में ईपीएफ ब्‍याज दर की जांच करें, लेकिन इसे चेक करने का तरीका अगर आप नहीं जानते हैं तो कोई बात नहीं। यहां हम आपको इसके बारे में पूरी जानकारी दे रहे हैं। आइए जानते हैं कैसे चेक करें ईपीएफ ब्‍याज का पैसा…

वेबसाइट के माध्‍यम से कैसे चेक करें बैलेंस

  • सबसे पहले epfindia.gov.in पर लॉग इन करना होगा और फिर आप ‘For Employees’ पर क्लिक करके ड्रॉपडाउन मेन्‍यू के अंदर ‘Our Services’ पर क्लिक करें।
  • अब‘Services’ सेक्‍शन के अंदर‘Member Passbook, विकल्‍प पर क्लिक करें। इसके बाद UAN नंबर और पासवर्ड दर्ज करें।
  • अगर आपका UAN नंबर नहीं है तो सबसे पहले आपको इसे एक्टिवेट करना होगा। यहां से आप अपने यूएएन नंबर को भी अपडेट कर सकेंगे।
  • UAN के लिए आप epfoservices.in/epfo पर जा सकते हैं।
  • PF Account Number, name और रजिस्‍टर्ड नंबर एंटर करने के बाद आप सब्‍मिट बटन पर क्लिक करें। इसके बाद आप पीएफ बैलेंस की जांच कर सकेंगे।

PF बैलेंस SMS से कैसे करें चेक
EPFO रजिस्‍टर्ड सदस्‍य UAN नंबर की मदद से SMS से भी बैलेंस के बारे में जानकारी पा सकते हैं। इसके लिए आपको “EPFOHO UAN ENG” फॉर्मेट में लिखकर 7738299899 नंबर पर संदेश भेजना होगा। “EPFOHO UAN ENG” फॉर्मेट को सरल भाषा में कहें तो आपको इस फॉर्मेट में यूएएन नंबर और भाषा का लास्‍ट तीन अक्षर दर्ज कर एसएमएस भेजना होगा।