ईपीएफओ ने दिसंबर 2021 में वास्तविक आधार पर 14.6 लाख सदस्य बनाए, जो एक साल पहले की समान अवधि की तुलना में 16.4 प्रतिशत अधिक है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के रविवार को जारी अस्थायी आंकड़ों से पता चलता है कि ईपीएफओ ने दिसंबर 2020 के दौरान वास्तविक आधार पर 12.54 लाख सदस्य बनाए थे। श्रम मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि नवंबर 2021 के मुकाबले दिसंबर 2021 में वास्तविक आधार पर ग्राहकों की संख्या में 19.98 प्रतिशत की वृद्धि हुई।
नवंबर माह में वास्तविक आधार पर बनाए गए सदस्यों के लिए जनवरी 2021 में जारी किए गए 13.95 लाख के अनंतिम अनुमानों को संशोधित कर 12.17 लाख कर दिया गया। दिसंबर 2021 में वास्तविक आधार पर जोड़े गए कुल 14.60 लाख ग्राहकों में से 9.11 लाख नए सदस्यों को पहली बार ईपीएफ और एमपी अधिनियम, 1952 के तहत नामांकित किया गया है।
वहीं ईपीएफओ से बाहर निकलने वाले सदस्यों की संख्या जुलाई 2021 से घट रही है। आंकड़ों के अनुसार सबसे अधिक नामांकन 22-25 वर्ष के आयु वर्ग में हुआ। दिसंबर 2021 में वास्तविक आधार पर जोड़े गए कुल सदस्यों में महिलाओं की हिस्सेदारी लगभग 20.52 प्रतिशत रही है।
नवंबर के मुकाबले सब्सक्राइबर्स की संख्या में हुआ इजाफा – ईपीएफओ के रविवार को जारी अस्थायी आंकड़ों से पता चलता है कि ईपीएफओ ने दिसंबर 2020 के दौरान वास्तविक आधार पर 12.54 लाख सब्सक्राइबर्स बनाए थे।
श्रम मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि नवंबर 2021 के मुकाबले दिसंबर 2021 में वास्तविक आधार पर सब्सक्राइबर्स की संख्या में 19.98 फीसदी की वृद्धि हुई।
18 से 25 साल के सबसे ज्यादा एनरोलमेंट – EPFO के आंकड़ों के अनुसार दिसंबर 2021 में 3 लाख 87 हजार सब्सक्राबर्स की उम्र 22 से 25 साल के बीच है। वहीं 18 से 21 साल के सब्सक्राइबर्स की संख्या 2 लाख 97 हजार है। वहीं दिसंबर 2021 में कुल नेट सब्सक्राबर्स में 18 से 25 साल की उम्र के 46.89 प्रतिशत सब्सक्राइबर्स का योगदान रहा है।
(इनपुट सहित : भाषा/पीटीआई)
