Employees’ Provident Fund Organisation (EPFO) लोगों को एक कंपनी से दूसरी कंपनी में जाने पर EPF (Employee Provident Fund) खाता ट्रांसफर करने की सुविधा देता है। यह काम बेहद आसान है और इसे ऑनलाइन व ऑफलाइन किया जा सकता है। इस सेवा का लाभ e-sea पोर्टल पर जाकर लिया जा सकता है।
ऑनलाइन EPF खाता ट्रांसफर करने की प्रक्रिया से पहले मेंबर e-SEWA पोर्टल पर UAN (Universal Account Number) एक्टिव होना जरूरी है। पोर्टल पर लॉग-इन करने के बाद चेक कर लें कि आपके नाम, नंबर, मैरिटल स्टेटस आदि चीजों में कहीं कोई गलती तो नहीं छूट गई है।
यही नहीं, यह भी सुनिश्चित करें कि रिकॉर्ड में आपके बैंक डीटेल्स जैसे खाता संख्या, IFSC कोड और आधार नंबर भी सही हों। यह भी चेक करना जरूरी है कि खाते से जुड़े डीटेल्स और आधार कंपनी और Unique Identification Authority of India (UIDAI) द्वारा डिजिटली अप्रूव किया होना चाहिए।
क्रमबद्ध तरीके से जानिए कि कैसे EPF खाता का ई-ट्रांसफर होता हैः
1- पहले unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/ पर जाएं।
2- अपने UAN, पासवर्ड और Captcha कोड से लॉग इन कर लें।
3- ‘Online Services’ टैब के तहत ‘Online member-One EPF account (Transfer Request) पर क्लिक करें।
4- अब एक नया पेज खुलेगा, जहां आपकी कुछ निजी डिटेल्स दिखेंगी और मौजूदा EPF खाता भी नजर आएगा, जिसमें कि आप पैसे ट्रांसफर करना चाहते हों।
5- अब अपना मौजूदा PF नंबर भरें, जो सैलरी स्लिप/EPF स्टेटमेंट में हो (पुरानी कंपनी से)।
6- आगे चेक करें कि मौजूदा कंपनी में ट्रांसफर फॉर्म अटेस्टेशन का ऑप्शन है या नहीं।
7- अगर हो तो इसे चुनें। वर्तमान/पिछली कंपनी आपके ऑनलाइन ट्रांसफर फॉर्म को अटेस्ट करेगी।
8- अब नए खुले पेज पर EPF नंबर (Member ID) डालें। ऐसा तभी करें, जब आपका UAN पिछली कंपनी में रजिस्टर हो।
9- अगर आपका EPF खाता पुरानी कंपनी में किसी और यूएएन नंबर के साथ लिंक है, तब वह नंबर डालें जो पिछली कंपनी के रिकॉर्ड में हो।
10- इस सब के बाद ‘Get Details’ पर क्लिक करें। अब आपके EPF खाते के डिटेल्स स्क्रीन पर आएंगे। अब वह EPF खाता चुनें, जहां आपको पैसे मौजूदा EPF खाते से ट्रांसफर करने हैं।
11- फिर ‘Get OTP’ पर क्लिक करें और कोड मिलने पर उसे भर दें। आगे ‘Submit’ पर क्लिक करें। एक बार इस कोड को भरने पर मिली हुई ID से स्टेटस ट्रैक कर सकते हैं।