प्रॉविडेंट फंड केस संचालन में और पारदर्शिता लाने और उपभोगक्ताओं की आसानी के लिए (कर्मचारी भविष्य निधि संगठन) EPFO ने 22 मार्च को नया नोटिफिकेशन जारी किया। इस नोटिफिकेशन के मुताबिक कर्मचारियों के प्रॉविडेंट फंड से संबंधित लेन-देन की जानकारी उनके अधिकृत मोबाइल नंबर या उनके द्वारा दी गई इमेल-आईडी पर भेजी जाएगी।
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने सभी क्षेत्रीय ऑफिस को निर्देश दिए है कि EPF उपभोगक्ताओं को उनके खाते संबंधित जानकारी ऑनलाइन मुहैया कराई जाएगी। EPF उपभोगक्ताओं को यह सुविधा ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरह से दी जाएगी।
ऑनलाइन इस सुविधा का लाभ लेने के लिए ध्यान रहे कि आपके पास Universal Account Number (UAN) नंबर होना चाहिए। उपभोगक्ता चाहे किसी भी कंपनी में काम कर रहा हो और नौकरी के दौरान कंपनी बदल रहा हो लेकिन Universal Account Number (UAN) हमेशा एक ही रहता है।
कैसे एक्टिवेट करें Universal Account Number (UAN)
Universal Account Number हासिल करने के लिए आपको यह तरीका अपनाना हो सकता है।
– सबसे पहले mem.epfindia.gov.in पर जाएं।
– ‘Know your UAN Status’ के विकल्प को चुनें
-जिस राज्य में आपका PFऑफिस है उसे चुनें।
-इसके बाद PFऑफिस चुनें।
-कंपनी का पीएफ कोड भरें।
-अपनी employee ID डालें।
– आधार और पैन कार्ड नंबर बताएं।
– इसके बाद कर्मचारी का नाम, जन्म तिथि मोबाइल नंबर, ईमेल आदि लिखें।
-‘Get Authorization PIN’ पर क्लिक करें।
-PIN आपके मोबाइल फोन पर भेज आ जाएगा।
ऑनलाइन EFPO के लिए यह करें
-epfindia.gov.in पर जाएं। इसके बाद Our Services’ पर क्लिक करें।
-‘For Employees’के विकल्प को चुनें।
‘Services’ विकल्प में जाकर ‘Member Passbook’ पर क्लिक करें।
– इसके बाद passbook.epfindia.gov.in. पर जाएं। इसके बाद 12 अंकों वाला Universal Account Number डालें। सक्रिय होने के बाद आप अपने हर महीने की सैलरी स्लिप में देख सकते हैं।
– यहां से आप ई-पासबुक के जरिए अपने पीएफ के संबंध में लेन-देन का हिसाब मिल जाएगा। यह उमंग ऐप के जरिए भी देखा जा सकता है।आप उमंग ऐप के इस्तेमाल के दौरान अपना यूएन नंबर और लिख एक OTP के जरिए एक्सेस पा सकते हैं।