सरकार की तरफ से FAME-II स्कीम में सब्सिडी के लेकर किए बदलाव के बाद देश की लीडिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर मैन्यूफैक्चरिंग कंपनियों ने अपने टू-व्हीलर्स के दाम में कटौती की है। सरकारन ने इस स्कीम के तहत प्रति व्हीकल 10,000 रुपए प्रति KWH की सब्सिडी को बढ़ा कर 15,000 रुपए प्रति KWH करने का फैसला लिया है।

कंपनियों ने 11 हजार रुपये से लेकर 20 रुपये तक की भारी कटौती की है। ऐसे में अगर आप नया स्कूटर या बाइक खरीदने की सोच रहे हैं तो यह जान लें कि कौन-सा व्हीक्ल कितना सस्ता हुआ है। दिल्ली में TVS iQube iQube के लेटेस्ट वर्जन की कीमत अब घट कर 100,777 रुपए (ऑन रोड प्राइज) हो गई है। पहले इस स्कूटर की कीमत 112,027 रुपए (ऑन रोड प्राइज) थी। बेंगलुरु में इसकी नई कीमत 110,506 रुपए (ऑन रोड प्राइस, दिल्ली) है। पहले यह पहले 121,756 रुपए (ऑन रोड प्राइज) में बेचा जा रहा था।

बेंगलुरू की इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनी अथर एनर्जी की जिसने अपने फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत में भारी कटौती की है। कंपनी ने Ather 450X के रेट 14,500 रुपए घटा दिए हैं। बेंगलुरू में इसकी नई कीमत अब 1,44,500 रुपए (एक्स शोरूम प्राइस) है जबकि दिल्ली में इस स्कूटर की नई कीमत 1,32,426 रुपए (एक्सशोरूम प्राइस) हो गई है।

अथर एनर्जी के 450 प्लस की कीमत में भी कटौती की गई है। बेंगलुरु में इसका नई कीमत घटकर 1,25,490 (एक्सशोरूम प्राइस) हो गई है। वहीं दिल्ली में यह स्कूटर अब 1,33,416 रुपए (एक्स शोरूम प्राइस) में उपलब्ध है।

Okinawa Autotech ने Praise+ की कीमत घटाकर 99,708 रुपए कर दी है जबकि पहले यह स्कूटर 1,17,600 रुपए में बिक रहा था। Praise Pro की नई कीमत 84,795 रुपए से घटाकर 76,848 रुपए कर दी गई है। यानी की इस स्कूटर की कीमत में कंपनी ने 7,947 रुपए की कटौती की है।

Revolt Motors की RV 400 इलेक्ट्रिक बाइक की कीमतों में 28,200 रुपये की कटौती की गई है। इस बाक की कीमत पहले 1,19,000 (एक्सशोरूम प्राइस) थी लेकिन अब यह 90,799 रुपये (एक्स शोरूम प्राइस) में उपलब्ध है।

दिल्ली सरकार की इलेक्ट्रिक व्हीक्ल पॉलिसी के तहत Komaki स्कूटर सस्ते

दिल्ली सरकार की इलेक्ट्रिक व्हीक्ल पॉलिसी के तहत Komaki TN-95 स्कूटर 20 हजार रुपये सस्ता हो गया है। वहीं Komaki SE की कीमत में 15 हजार रुपये की कटौती की गई है।