भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक कार की डिमांड में तेजी देखने को मिली है। कार निर्माता कंपनियां भी इस सेगमेंट पर विशेष ध्यान देने लगी है। अगर आपका बजट 5 लाख रुपये तक है और आप इलेक्ट्रिक कार खरीदने की सोच रहे हैं तो मुंबई की स्टॉर्टअप कंपनी स्ट्रॉम (Strom) मोटर्स की मिनी इलेक्ट्रिक कार स्ट्रॉम R3 पर विचार कर सकते हैं।
इस कार के 2-Door (Electric) वेरिएंट को आप 47 हजार रुपये की डाउनपेमेंट के बाद घर ले जा सकते हैं। खास बात यह है कि यह कार तीन घंटे में फुल चार्ज हो जाती है और करीब 200 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेज देने में सक्षम है।
इस कार की कुल कीमत 4,73,309 (ऑन रोड प्राइस दिल्ली) है। डाउनपेमेंट के बाद आपको कुल 4,26,309 रुपये का लोन लेना होगा जिसपर 9.8 फीसदी ब्याज दर लागू होगी। यह लोन आपको पांच साल में चुकाना होगा।
पांच साल के दौरान आपको कुल 5,40,960 रुपये का भुगतान करना होगा जिसमें 1,14,651 रुपये ब्याज होगा। आपको हर महीने 9,016 रुपये की ईएमआई का भुगतान करना होगा। अगर आप चाहते हैं कि ईएमआई का बोझ हल्का हो तो आप 7 साल के लिए भी लोन ले लकते हैं।
इस दौरान आपको कुल 5,90,772 रुपये चुकाने होंगे जिसमें 1,64,463 रुपये ब्याज होगा। आपको हर महीने 7,033 रुपये ईएमआई भरनी होगी। इस कार की टॉप स्पीड 80 किलो मीटर प्रति घंटा है। इसमें आपको पावर विंडोज फ्रंट, फॉग लाइट्स-फ्रंट, एयर कंडीशनर और अलॉय व्हील्स मिलेंगे।