Elections 2022: पांच सूबों के विधानसभा चुनाव कार्यक्रम का ऐलान हो चुका है। ऐसे में अगर आपके वोटर आईडी कार्ड (Voter ID Card) नहीं है, तब परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप वोटर आईडी के बगैर भी अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकते हैं। वोटर आईडी के अलावा 11 अन्य ऐसे डॉक्यूमेंट्स हैं, जिनकी मदद से आपको वोट डालने दिया जाएगा। इनमें आपका आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक और पासपोर्ट आदि शामिल हैं।
वोटर आईडी कार्ड खो गया है, चोरी हो गया है, कट-फट गया है या फिर आपने अभी तक बनवाया ही नहीं, तब आप इन 11 दस्तावेजों को वोटिंग केंद्र पर दिखाकर मतदान कर सकेंगे। यह रही इन डॉक्यूमेंट्स की लिस्टः
1- Passport
2- Driving License
3- केंद्रीय/राज्यसरकार/पीएसयू/पब्लिक लिमिटेड कंपनियों के कर्मचारियों को जारी किए गए फोटो वाले Service Identity Cards
4- फोटो के साथ वाली Bank Passbooks/Post Office Passbooks
5- PAN Card
6- एनपीआर के तहत आरजीआई द्वारा जारी किए गए Smart Card
7- MNREGA Job Card
8- श्रम मंत्रालय की योजना के तहत जारी किए गए Health Insurance Smart Card
9- फोटो वाले Pension Document
10- सांसदों/विधायकों/विधान परिषद सदस्यों को जारी किए गए Official Identity Cards
11- Aadhaar Card.
हालांकि, वोट डालने के लिए यह जरूरी है कि आपका नाम वोटर लिस्ट यानी कि मतदाता सूची में होना चाहिए। चुनाव आयोग की वेबसाइट पर जाकर आप खुद अपना नाम वोटर लिस्ट में तलाश सकते हैं। यह काम करने के दो तरीके हैं। नाम, जन्म तिथि और कुछ अन्य जरूरी डिटेल्स देकर वोटर लिस्ट में अपना नाम चेक किया जा सकता है।
दूसरा तरीका यह होता है कि वोटर कार्ड पर जो EPIC संख्या होती है, उसके जरिए वोटर लिस्ट में नाम खोजा जा सकता है। एपिक नंबर को मतादाता पहचान पत्र क्रमांक भी कहा जाता है। डिटेल देने के बाद वोटर लिस्ट सामने आ जाएगी, जिसमें आपको अपनी डिटेल देखनी होंगी। अगर ब्यौरा नहीं आता है, तब आप ईसी के हेल्पलाइन नंबर 1800111950 (टोल-फ्री नंबर) पर फोन कर शिकायत दे सकते हैं।
बता दें कि चुनाव आयोग ने शनिवार (आठ जनवरी, 2022) को पांच राज्यों (उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर) में विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान किया। सियासी तौर पर इनमें सबसे अहम यूपी में इस बार सात चरणों में मतदान होगा। इसकी शुरुआत 10 फरवरी को राज्य के पश्चिमी हिस्से के 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान के साथ होगी।
वहीं, उत्तराखंड, पंजाब और गोवा में एक ही चरण में 14 फरवरी को वोट पड़ेंगे। मणिपुर में दो चरणों में 27 फरवरी और तीन मार्च को मतदान होगा।पांचों राज्यों में मतदान संपन्न होने के बाद 10 मार्च को मतगणना होगी। आयोग की इस घोषणा के साथ ही उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर, पंजाब और गोवा में आदर्श चुनाव आचार संहिता भी लागू हो गई।