पोस्ट ऑफिस में निवेश करना कई मायनों में फायदेमंद माना जाता है। सरकार द्वारा संचालित पोस्ट ऑफिस की ‘किसान विकास पत्र’ स्कीम में निवेश कर आप दोगुना रिटर्न हासिल कर सकते हैं। सरकार गारंटी के साथ आपको निवेश के बदले दोगुना रिटर्न देती है।

सरकार का मानना है कि यह स्कीम गरीबों के निवेश का विश्वसनीय विकल्प है और उन्हें पोंजी (धोखाधड़ी करने वालों की) योजनाओं से बचाने में मदद करता है। देश में बचत को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से इस स्कीम को शुरू किया गया था।

अगर आप लॉन्ग टर्म निवेश की प्लानिंग कर रहे हैं और चाहते हैं कि बिना किसी जोखिम के आसानी से पैसा डबल हो जाए तो इस स्कीम में निवेश कर सकते हैं। इस स्कीम में निवेश करने के लिए कुछ शर्तें तय की गई हैं। कोई भी भारतीय नागरिक इसमें न्यूनतम 1000 रुपये का निवेश कर सकता है। किसान विकास पत्र में निवेश की कोई उच्चतम सीमा नहीं है।

इस स्कीम में 1000 रुपये, 5000 रुपये, 10,000 रुपये और 50,000 रुपये तक के सर्टिफिकेट जारी किए जाते हैं। वहीं सिंगल अकाउंट के अलावा ज्वॉइंट अकाउंट की भी सुविधा। यह अनिवार्य है कि निवेश करने वाले की उम्र कम से कम 18 साल हो। सिंगल अकाउंट खुलवाया जा सकता है।

किसान विकास पत्र पर अभी 6.9 फीसदी का इंट्रेस्ट रेट मिल रहा है। उदाहरण के तौर पर अगर आप इस स्कीम में आज 1 लाख रुपये का निवेश करते हैं तो आपको 10 साल बाद 2 लाख रुपये का रिटर्न मिलेगा। यानी आपका पैसा इस समय अंतराल के बाद डबल हो जाएगा।