भले ही पेट्रोल-डीजल की कीमतों में पिछले कुछ दिनों से बढ़ोतरी नहीं हुई है, लेकिन CNG और PNG के दाम में फिर बढ़ोतरी हुई है। इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने घरेलू प्राकृतिक गैस (PNG) की कीमत में 4.25 रुपये प्रति मानक क्यूबिक मीटर (एससीएम) बढ़ा दी है। इसके अलावा दिल्ली और एनसीआर में रहने वाले लोगों को एक और झटका लगा है। 12 घंटे में पीएनजी के बाद CNG की कीमत में 2.5 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी की गई है।
IGL के अनुसार, पीएनजी की कीमत अब दिल्ली में 45.86 रुपये प्रति यूनिट और नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में 45.96 रुपये प्रति यूनिट होगी। गुरुग्राम में लोगों के लिए पीएनजी की कीमत 44.06 रुपये प्रति एससीएम होगी। बढ़ी हुई कीमतें 14 अप्रैल से लागू की जाएगी।
इसके अलावा IGL ने आज से दिल्ली में सीएनजी की कीमत 2.5 रुपये प्रति किलोग्राम बढ़ाकर 71.61 रुपये प्रति किलोग्राम किया है, जबकि सीएनजी की कीमत नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद के लिए बढ़ाकर 74.17 रुपये प्रति किलोग्राम कर दी गई है। वहीं गुरुग्राम में इसकी कीमत 79.94 रुपये प्रति किलो होगी।
इससे पहले पीएनजी की कीमत में 5.85 रुपये प्रति क्यूबिक मीटर की बढ़ोतरी की थी। पिछले महीने 24 मार्च को पीएनजी की कीमत में 1 रुपये प्रति एससीएम की बढ़ोतरी की गई थी। अप्रैल में यह पीएनजी की कीमत में यह दूसरी बढ़ोतरी है।
वहीं इससे पहले सीएनजी कीमतों में पेट्रोल डीजल के साथ लगातार बढ़ोतरी की जा रही है। अप्रैल में अभी तक यह चौथी बढ़ोतरी है, जिसके तहत 10.80 रुपये प्रति किलोग्राम सीएनजी के दाम बढ़ चुके हैं। बता दें कि कुछ दिनों पहले ही ऑटो चालक और कैब ड्राइवरों की ओर से विरोध प्रदर्शन किया गया था। जिसके अंतर्गत बढ़ी हुई कीमतों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री और सीएम अरविंद केजरीवाल के नाम से ज्ञापन सौंपा गया था।