आधार कार्ड एक बेहद ही महत्वपूर्ण सरकारी दस्तावेज है। यह यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (यूआईडीएआई) द्वारा जारी किया जाता है। आधार कार्ड में यूजर की कई महत्वपूर्ण जानकारियां होती हैं।

यही वजह है कि कई काम इसके बिना अधूरे रह जाते हैं, चाहे सरकारी योजनाएं हों या फिर स्कूल में बच्चे का एडमिशन। इसके बिना कई सरकारी और गैर सरकारी काम अटक सकते हैं। आधार कार्ड आज के समय में सभी लोगों के लिए जरूरी दस्तावेज बन गया है।

UIDAI का अलर्ट! Aadhaar को इंटरनेट कैफे से डाउनलोड कर रहे हैं तो जरूर करें ये काम

आधार कार्ड से जुड़े कुछ अपडेट के लिए आपको आधार सेवा केंद्र पर निर्भर रहना होता है। आधार कार्ड से जुड़ी कई अहम बातें है जिनसे आधारकार्डधारक अनजान होते हैं।

  1. आधार कार्ड का लाभ सिर्फ भारतीय नागरिक उठा सकते हैं। यानी यह कार्ड सिर्फ भारतीय नागरिकों को ही जारी किया जाता है।
  2. कोई भी भारतीय नागरिक किसी भी उम्र में आधार के लिए एनरोल कर सकता है। यानी की नवजात का भी आधार कार्ड बन जाता है। हालांकि 5 साल और 15 साल की उम्र का होने पर इसे अपडेट किया जाना अनिवार्य है।
  3. कोई भी भारतीय नागरिक वैलिड एड्रेस प्रूफ के जरिए अपना आधार कार्ड बनवा सकता है।
  4. इनवेस्टमेंट स्कीम, बैंक अकाउंट खुलवाने और आईटीआर फाइलिंग, पैन कार्ड और पासपोर्ट आवेदन, ईपीएफओ खाते के लिए आधार अनिवार्य है।
  5. यूआईडीएआई के मुताबिक किसी भी जगह बेवजह आधार का इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए। इसका आधारकार्डधारक विशेष ध्यान रखें।
  6. आधारकार्डधारक यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट से अपने आधार की डिजिटल कॉपी डाउनलोड कर सकते हैं।
  7. UIDAI के अनुसार फिजिकल आधार कार्ड नहीं होने की स्थिति में ई-आधार, एम आधार, आधार लेटर और आधार पीवीसी कार्ड भी मान्य हैं
  8. अगर आपका आधार कार्ड खो जाता है तो आप यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट से फ्री में अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।